मुंबई: सायन सर्कल फ्लाइओवर 1 दिसंबर से चार महीने के लिए रहेगा बंद, ये है कारण
मुंबई ट्रैफिक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लोग मेट्रों और दुसरें अन्य सड़क मरम्मत के कामों के चलते पहले से ही ट्रैफिक से परेशान थे लेकिन एक दिसंबर से उनकी और मुंबई से सटे अन्य इलाके में रहने वाले लोगों की परेशानियां और बढ़ने वाली है. ऐसा इसलिए दरअसल मरम्मत कार्य के चलते एक दिसंबर से सायन सर्कल फ्लाइओवर चार महीने के लिए बंद होने जा रहा है.

चार महीने इस फ्लाइओवर को बंद रहने के कारण यदि सबसे ज्यादा किसी को परेशानी होने वाली है तो वह नवी मुंबई, पनवेल जाने वाले लोगों को होने वाली है. क्योंकि सायन सर्कल फ्लाइओवर ब्रिज को कोई सबसे ज्यादा इस्तेमाल करता है तो इस तरफ जाने वाले लोग ही करते है. यह भी पढ़े: मुंबई में भारी बारिश: अंधेरी स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, ट्रेन सेवा हुई प्रभावित

बता दें कि इस फ्लाइओवर ब्रिज का कुछ महीने ऑडिट किया गया था. इस ऑडिट में फ्लाइओवर को जल्द से जल्द मरम्मत करने को कहा गया था. मरम्मत को लेकर MSRDC की तरह से जो जानकरी मिली है. उसके मुताबिक इस फ्लाइओवर की बेयरिंग खराब हो चुकी है. जिसके मरम्मत के लिए पांच करोड़ रुपया खर्च आएगा और इसका काम 1 दिसंबर से शुरू होगा और करीब चार महीने अप्रैल 2019 तक काम चलेगा.