Mumbai Shocking: दोस्त के साथ बहस होने पर 20 वर्षीय युवक ने पत्थर से हमला कर की हत्या, हुआ गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

मुंबई: एमआईडीसी (MIDC) पुलिस ने एक दोस्त की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम सुशांत दिगंबर (Sushant Digamber) जिसकी उम्र 20 वर्ष है. दोनों मुंबई के रहने वाले हैं. बीती रात एक बर्थडे पार्टी (Birthday Party) से घर वापस आ रहे थे. रास्तें में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. दोनों के बीच झगड़ा बढ़ जाने के बाद आरोपी सुशांत ने उसे राहुल गायकवाड़ (Rahul Gaikwad) नाम के दोस्त को पत्थर से हमला कर उसके उसे जख्मी कर दिया. जिसमें उसकी जान चली गई. राहुल गायकवाड़ की भी उम्र 20 साल है.

पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान राहुल गायकवाड़ को मरोल पाइपलाइन क्षेत्र (Marol Pipeline Area) के पास घायल अवस्था में पाया गया. जिसे खून से लथपथ अवस्था में उसे अस्पताल इलाज के लिए  ले जाया गया. जहां पर उसकी मौत हो गई. मौत से पहले राहुल के बारे में मालूम पड़ा कि वह अपने दोस्त सुशांत दिगंबर के साथ बर्थडे पार्टी से लौ रहा था. तभी सुशांत दिगंबर  से उसकी तू-तू मै-मै होने पर वह उसे पत्थर से मारकर जख्मी कर दिया. यह भी पढ़े: Maharashtra: पालघर में दोस्त की हत्या के आरोप में दो शख्स गिरफ्तार

राहुल गायकवाड़ का पुलिस  की तरफ से लिए बयान के आधार पर आरोपी  सुशांत दिगंबर  को  गिरफ्तार किया है. फिलाहल उसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.फिलहाल वह दोस्त की हत्या के आरोप में जेल की हवा खा रहा है.