Dadar Water Contamination: मुंबई के दादर ईस्ट इलाके में पिछले एक हफ्ते से गंदा पानी आ रहा है. जिसको लेकर परेशान हैं. जिसे पीने के बाद लोग बीमार भी पड़ रहे है. हालांकि बीएमसी पिछले हप्ते से गंदा पानी कहा से आ रह है. पता लगाने की कोशिश कर रही है. लेकिन अभी तक समस्या अभी तक हल नहीं हो पाई है.
दादर (पूर्व) में गंदा पानी आने से एक हाउसिंग सोसाइटी के 100 से ज़्यादा परिवार पिछले एक हप्ते से दूषित पानी की समस्या से परेशान हैं. गंदा पानी आने को लेकर पर्ल कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि बदबूदार पानी की वजह से कई लोगों को अस्पताल में इलाज करवाना पड़ा. यह भी पढ़े: Mumbai Rain Alert: मुंबई में बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, ट्रैफिक जाम, पानी भरने और बिजली कटौती की हो रही समस्या (Watch Video)
दादर इलाके में गंदा पानी आने से लोग परेशान
Many residents of Dadar East, have been receiving contaminated water since the past weekend. The @mybmc has been trying to trace the source of contamination however the problem still remains unresolved https://t.co/qf0ZXMHegT pic.twitter.com/uyiMW1J8lw
— Richa Pinto (@richapintoi) November 12, 2024
इससे पहले मार्च में भी इसी तरह की घटना हुई थी, यहां यह दूसरी बार है जब पानी दूषित आ रहा है. निवासियों का कहना है कि इस बार समस्या ज़्यादा गंभीर है. बीएमसी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इमरजेंसी रिपेयर सेल की उनकी टीम समस्या का निरीक्षण करने के लिए आई थी. अधिकारी ने कहा, "पानी के नमूने एकत्र कर लिए गए हैं, हालांकि, संदूषण का स्रोत अभी तक पता नहीं चल पाया है. दादर पूर्व के अन्य क्षेत्रों से भी शिकायतें आई हैं, और हम उनका समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं."