मुंबई: बांद्रा में सीरियल Cat किलर का खौफ, रहस्यमय अपराधी की सूचना देने वाले को दिया जाएगा 50 हजार का ईनाम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई: इन दिनों मायानगरी मुंबई (Mumbai) के बांद्रा (Bandra) में बिल्लियों के रहस्यमय हत्यारे का खौफ फैला हुआ है. बिल्लियों के इस रहस्यमय हत्यारे (Mysterious Cat Killer) की तलाश की जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, बांद्रा (Bandra) इलाके के चिंबई रोड (Chimbai Road) और पेरी क्रॉस (Perry Cross) रोड पर बीते कुछ दिनों में पहले से ही छह बिल्लियों पर क्रूर हमला किया जा चुका है. खौफनाक हमले की शिकार हुई छह बिल्लियों में तीन की मौत हो गई, जबकि तीन बिल्लियों के जबड़े बुरी तरह से टूट चुके हैं. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

जर्नलिस्ट सचिन गाड ने इस घटना को लेकर ट्वीट कर बताया है कि बांद्रा में एक सीरियल कैट किलर की तलाश की जा रही है. इस पर लीड देने के लिए 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया है. इस मामले में बॉम्बे एनिमल राइट्स यानी बार के कार्यकर्ता विजय मोहनानी ने कहा कि जीवित पीड़ित बिल्लों की दुर्दशा को देखना काफी भयावह है.

देखें ट्वीट-

उन्होंने कहा कि हमले की शिकार हुई 3 बिल्लियों के जबड़े बुरी तरह से टूट गए हैं और वो कुछ भी खा नहीं पा रही हैं. हमें संदेह है कि कुछ जानवरों के शिकारी चुपचाप इधर-उधर घूम रहे हैं, जहां सड़क पर बिल्लियां घूमती हैं. मैंने व्यक्तिगत रूप से क्षेत्रीय अतिरिक्त पुलिस आयुक्त से बात की, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई. BAR द्वारा 15 हजार रुपए का नकद ईनाम घोषित किया गया है. यह ईनामी राशि उसे दी जाएगी जो इस रहस्यमय कैट किलर की जानकारी देगा.