Mumbai: कार में बैठने वाले सभी लोगों के लिए सीट बेल्‍ट लगाना हुआ अनिवार्य, उल्‍लंघन करने वालों पर 11 नवंबर से होगी सख्‍त कार्रवाई
Representative Image (Photo: Pxhere)

मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) ने शहर में आज यानी 1 नवंबर से कार में सीट बेल्‍ट लगाना अनिवार्य कर दिया है. आज मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने सीट बेल्ट जागरूकता अभियान शुरू किया जो 10 दिनों तक चलेगा. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि 11 नवंबर से सीट बेल्‍ट न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पिछली सीट पर बैठे यात्रियों के लिए भी सीट बेल्‍ट अनिवार्य कर दी गई है.

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 11 नवंबर से अगर कोई बिना सीट बेल्‍ट लगाये पकड़ा गया तो उस पर सख्‍त कार्रवाई होगी. इसे लेकर मुंबई में 10 दिनों तक सीट बेल्ट जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.