मुंबई: कोरोना की चपेट में धारावी, पुलिस स्टेशन के बाहर शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने लगवाया पुलिसकर्मियों के लिए सैनिटाइजेशन टेंट

धारावी पुलिस स्टेशन के बाहर पुलिसकर्मियों के लिए सैनिटाइजेशन टेंट की व्यवस्था इस इस इलाके के स्थानीय शिवसेना सांसद हुल शेवाले द्वारा की गई है. ताकि ड्यूटी के दौरान पुलिस वाले इस महामारी की चपेट में ना आ सके.

धारावी पुलिस (Photo Credits ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र में कोविड -19 (COVIDO-19) के पॉजिटिव मामलों की संख्या में शुक्रवार सुबह 26 और लोगों की बढ़ोतरी हुई. जो अब यह आंकड़ा पूरे राज्य में बढ़कर 1,390 हो गई है. बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को मुंबई के धारावी स्लम इलाके में 5 नए मामले मिले जिससे अब धारावी में कुल 22 मामले हो गए हैं. गुरुवार तक यहां 17 मामले थे. धारावी इलाके में तेजी के साथ पाए जा रहे इस महामारी को लेकर इस इलाके में स्थित पुलिस स्टेशन के बाहर पुलिसकर्मियों के लिए एक सैनिटाइजेशन टेंट (Sanitization Tent) लगाया गया. ताकि वे इस बीमारी से बचने के लिए ड्यूटी के दौरान वे अपने को सैनिटाइ कर सके.

धारावी पुलिस स्टेशन (Dharavi Police station) के बाहर पुलिसकर्मियों के लिए सैनिटाइजेशन टेंट की व्यवस्था इस इलाके के स्थानीय शिवसेना सांसद हुल शेवाले (Rahul Shewale) द्वारा की गई है. ताकि ड्यूटी के दौरान पुलिस वाले इस महामारी की चपेट में ना आ सके. क्योंकि एशिया की सबसे बड़ी स्लम  धारावी में पिछले एक  हफ्ते से एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव के मामले पाए जा रहे है. इस दौरान धारावी के कई प्रमुख इलाकों को सिल कर दिया गया है . लेकिन पुलिस को उस इलाके में लगातार मदद को लेकर आना जाना पड़ रहा है. यह भी पढ़े: Coronavirus: मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस से पीड़ित 70 वर्षीय महिला की मौत

बता दें कि  कोरोना  वायरस की महामारी को लेकर महाराष्ट्र दूसरे अन्य राज्यों की अपेक्षा ज्यादा इस महामारी की चपेट में हैं. जिसमें मुंबई का धारावी इलाके में सबसे ज्यादा  इस महामारी के मामले पाए जा रहे हैं. वहीं मुंबई से बाहर पुणे शहर भी इस महामारी के सबसे ज्यादा चपेट में हैं. राज्य में इस महामारी को लेकर जहां अब तक 97 लोगों की जाना जा चुकी है वहीं करीब 14 सौ लोग इसकी चपेट में हैं. हालांकि इस महामारी को को लाकर भारत सरकार के साथ ही प्रदेश की उद्धव सरकार लोगों से संयम बरतने के साथ लॉकडाउन का पालन करने को कह रही है. ताकि यह महामारी दूसरे अन्य लोगों में फैलने से रोका जा सके. (इनपुट आईएएनएस)

 

 

 

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 14 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Mumbai Beat Gujarat, WPL 2025 Eliminator Match Scorecard: एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स को 47 रनों से हराकर फाइनल में बनाई जगह, दिल्ली कैपिटल्स से होगा खिताबी जंग; यहां देखें MI W बनाम GG W मैच का स्कोरकार्ड

MI vs GG WPL 2025 Eliminator Match Scorecard: एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स के सामने रखा 214 रनों का टारगेट, नेट साइवर-ब्रंट और हेले मैथ्यूज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Nagaland State Lottery Sambad Result Today 8 PM: नागालैंड "Dear Mahanadi Thursday" विकली लॉटरी रिजल्ट जारी, पहला इनाम 1 करोड़ रुपये

\