Mumbai: लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे पार्टनर द्वारा महिला की निर्मम हत्या, आरोपी फरार
लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे पार्टनर द्वारा महिला की निर्मम हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमी ने कपड़े से महिला का पहले गला घोंट दिया और फिर प्रेमी ने धारदार चाकू से उसके चेहरे पर वार किया. एबीपी न्यूज के अनुसार, मृतक महिला की पहचान सिखा मंडल के रूप में हुई है और उसकी उम्र 44 वर्ष थी.
लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे पार्टनर द्वारा महिला की निर्मम हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमी ने कपड़े से महिला का पहले गला घोंट दिया और फिर प्रेमी ने धारदार चाकू से उसके चेहरे पर वार किया. एबीपी न्यूज के अनुसार, मृतक महिला की पहचान सिखा मंडल के रूप में हुई है और उसकी उम्र 44 वर्ष थी. दंपति पिछले कई सालों से वर्ली के मायानगर इलाके में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.
प्रेमी की पहचान शिबू भौमिक के रूप में हुई, अपने पति से तलाक के बाद महिला शख्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. इस बीच, रात 12 बजे के करीब पुलिस कंट्रोल रूम को फोन आया कि एक महिला खून से लथपथ बेहोश पड़ी है. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और महिला को नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि, डॉक्टर ने कहा कि महिला का गला घोंटा गया था और किसी भारी वस्तु से हमला किया गया था. इसके बाद भी आरोपी रुका नहीं बल्कि उसने महिला पर चाकू से कई बार निर्मम वार किए थे. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: मां के ब्वॉयफ्रेंड ने बेटी के साथ की दरिंदगी, सच जानकर पुलिस भी रह गई हैरान
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुखलाल वारपे के अनुसार, शिबू भौमिक हत्या से एक दिन पहले चला गया था और हत्या उसके बाद ही हुई. पुलिस ने मृतक महिला के प्रेमी शिबू भौमिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. शिबू भौमिक वर्ली में निर्माणाधीन टोलजंग बिल्डिंग में बढ़ई का काम करता है. वह फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.