COVID-19: मुंबई में कोरोना को लेकर बड़ी राहत, 26 मार्च 2020 के बाद पहली बार कोविड-19 से कोई मौत नहीं, मंत्री आदित्य ठाकरे ने जताई खुशी

इस समय 5,030 सक्रिय मामले अभी भी शहर में बने हुए हैं. कोविड-19 ने देश की वाणिज्यिक राजधानी को अब तक कुल 751,293 संक्रमणों और 16,180 मौतों के साथ देश में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. शहर की दोहरीकरण दर बढ़कर 1,214 दिन हो गई है, ठीक होने की दर अब 97 प्रतिशत है.

कोविड (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महामारी (Pandemic) की शुरुआत के बाद से एक उपलब्धि हासिल करते हुए मुंबई (Mumbai) ने रविवार को कोविड-19 (COVID-19) से किसी की मौत न होने की सूचना दी. शहर में 367 नए मामले भी दर्ज किए गए, जबकि रविवार को 518 पूरी तरह से ठीक हुए मरीजों को अस्पताल (Hospital) से छुट्टी दी हैं. मुंबई में करीब बीस महीने बाद पहली बार किसी भी मरीज की  मौत नहीं होने पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की हैं. Corona Vaccine Update: कोरोना वायरस टीकों ने कितने लोगों की जान बचाई?

वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1715 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 65,91,697 हो गए हैं. राज्य में संक्रमण से 29 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 1,39,789 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

मंत्री आदित्य ठाकरे का ट्वीट:

इस समय 5,030 सक्रिय मामले अभी भी शहर में बने हुए हैं. कोविड-19 ने देश की वाणिज्यिक राजधानी को अब तक कुल 751,293 संक्रमणों और 16,180 मौतों के साथ देश में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. शहर की दोहरीकरण दर बढ़कर 1,214 दिन हो गई है, ठीक होने की दर अब 97 प्रतिशत है. शहर की चॉल या झुग्गियों में कोई नियंत्रण क्षेत्र नहीं होने के कारण, अब केवल 50 इमारतें सील के अधीन हैं.

Share Now

\