मुंबई के कुछ हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश, तापमान लुढ़कने से मौसम हुआ सुहावना

देश में ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से लोगों का जीना दुर्भर हो गया है. वहीं खबर के अनुसार आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई है, जिससे शहर में आने वाले समय में ठंड के बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं.

मानसून 2019 (Photo Credits: PTI)

देश में ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से लोगों का जीना दुर्भर हो गया है. वहीं खबर के अनुसार आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई है, जिससे शहर में आने वाले समय में ठंड के बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं. शहर में हुई बारिश की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर पर अपलोड की हैं. इन तस्वीरों में विले पार्ले (Vile Parle), अंधेरी (Andheri), कांदिवली (Kandivali) और पवई (Powai) में बारिश हुई है.

मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार सूबे में आज पहले ही बारिश की संभावनाए जताई गई थीं. मौषम विभाग के अनुसार मुंबई, नाशिक, नागपुर, पुणे सहित महाराष्ट्र के साथ-साथ मध्य प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई थी.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: बांदा के जिलाधिकारी ने ठंड से कांप रहे गरीबों का हाल जाना, कई जगहों का किया निरीक्षण

बता दें कि ठंड का मौसम होने के बाद भी मुंबई में उत्तर भारत की तरह ठंड नहीं है, लेकिन बेमौसम इस बारिश से ठंड बढ़ सकती है. इसके साथ ही इस बेमौसम बारिश से लोगों के स्वास्थ पर भी असर पड़ सकता है. बुढे हो या बच्चे बीमार भी हो सकते हैं. ऐसे में यदि ठंड बढ़ती है तो लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

Share Now

\