मुंबई पुलिस ने बारिश के कारण बाधित हुए ट्रैफिक को लेकर अपटेड जारी किया है. एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक मिल सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने लोगों को एयरपोर्ट जाने के बारे में पहले से तय करने की सलाह दी है.
मुंबई बारिश लाइव अपडेट: अंधेरी ब्रिज हादसे में 5 घायल, जानिए पल-पल की अपडेट
दूसरी तरफ अंधरी में पुल टूटने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने मुंबई पुलिस आयुक्त बीएमसी कमिश्नर से बात की. बता दें कि गोखले ब्रिज अंधेरी ईस्ट और अंधेरी वेस्ट को एक-दूसरे से जोड़ता है. मंगलवार सुबह अचानक इस फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा गिर गया.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार की सुबह हुई भारी मुंबईवासियों के लिए भारी आफत बनकर आयी. मुंबई के जगह-जगह ट्रैफिक जाम भी लग गया है. मुंबईकरों की बरसात की वजह से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से गोरेगांव,अंधेरी, ठाणे, वाशी, कोलाबा, माटुंगा, कुर्ला, सायन, हिंदमाता, सांताक्रूज, माहिम, बांद्रा, दादर और अंधेरी समेत करीब 10 से ज्यादा इलाकों में पानी भर जाने से ट्रैफिक पर असर पड़ा है.
दूसरी तरफ अंधरी में पुल टूटने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने मुंबई पुलिस आयुक्त बीएमसी कमिश्नर से बात की. बता दें कि गोखले ब्रिज अंधेरी ईस्ट और अंधेरी वेस्ट को एक-दूसरे से जोड़ता है. मंगलवार सुबह अचानक इस फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा गिर गया.
वहीं इस हादसे के बाद लोकल सेवा पर असर पड़ा है. अंधेरी से लोकल ट्रेनों के संचालन को बंद किया गया है. विले-पार्ले लाइन पर भी लोकल देरी से चल रही है.
रेलवे प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी, सिटी पुलिस सभी मौके पर पहुंचे हैं और मलबे को हटाने का काम चल रहा है.