मुंबई बारिश लाइव अपडेट: अंधेरी ब्रिज हादसे में 5 घायल, जानिए पल-पल की अपडेट

दूसरी तरफ अंधरी में पुल टूटने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने मुंबई पुलिस आयुक्त बीएमसी कमिश्नर से बात की. बता दें कि गोखले ब्रिज अंधेरी ईस्ट और अंधेरी वेस्ट को एक-दूसरे से जोड़ता है. मंगलवार सुबह अचानक इस फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा गिर गया.

03 Jul, 14:19 (IST)

मुंबई पुलिस ने बारिश के कारण बाधित हुए ट्रैफिक को लेकर अपटेड जारी किया है. एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक मिल सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने लोगों को एयरपोर्ट जाने के बारे में पहले से तय करने की सलाह दी है.

03 Jul, 14:02 (IST)

रद्द गाड़ियां-
12953 मुंबई -निजामुद्दीन अगस्त क्रांति एक्सप्रेस 

स्टेशन में बदलाव-
12931 मुंबई-अहमदाबाद डबल डेकर आज वसई रोड से जाएगी 
12933 मुंबई-अहमदाबाद कर्णावती आज विरार से जाएगी
12921 मुंबई-सूरत फ्लाइंग रानी आज विरार से 19.05 बजे जाएगी 
19115 बांद्रा-भुज सयाजीनगरी आज दहाणु रोड से जाएगी 

समय में बदलाव- 
12951 मुंबई -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अब 19.00 बजे मुंबई सेंट्रल से जाएगी 
12925 बांद्रा-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस अब 19.00 बजे BDTS से जाएगी 

03 Jul, 13:58 (IST)


-कभी न थमने वाले डिब्बावाला ने भी मंगलवार के लिए अपनी सेवाओं को रोक दिया है.
-असोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि अंधेरी स्टेशन पर ब्रिज का हिस्सा गिरने के कारण कई डिब्बावाल फंसे हुए हैं. इसलिए आज सेवाओं को बंद रखा जाएगा.
-अंधेरी ईस्ट से वेस्ट को जोड़ने वाला गोखले ब्रिज गिरने से लोकल सेवाएं बाधित हुई हैं.

03 Jul, 13:57 (IST)

मुंबई में अलर्ट-
मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर 3:10 बजे मुंबई में हाई टाइड आ सकती है. स्थानीय लोगों से समुद्रतट से दूर रहने के लिए कहा गया है. मौसम विभाग मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी कर चुका है. प्राइवेट एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक सांताक्रूज में सुबह 5:30 बजे तक 21 घंटों में 97 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी.

03 Jul, 13:47 (IST)

मुंबई: सांताक्रूज में फेरी रेल से टकराई डबलडेकर बस.

03 Jul, 13:44 (IST)

पश्चिमी रेलवे प्रवक्ता सी.एन.के डेविड के मुताबिक, अंधेरी प्लेटफॉर्म संख्या 7-8 के दक्षिणी छोर पर पुल का हिस्सा सुबह लगभग 7.30 बजे गिरा.

03 Jul, 13:43 (IST)

मुंबई में हो रही है जोरदार बारिश
गौरतलब है कि आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस आफत की बारिश से सड़क यातायात प्रभावित है. इधर गोखले ब्रिज हादसे के कारण मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई है.

03 Jul, 13:36 (IST)

मुंबई में मूसलाधार बारिश के बाद फुटओवर ब्रिज का एक स्लैब मंगलवार सुबह पश्चिम रेलवे ट्रैक पर गिर गया. इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि इस घटना से मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली उपनगरीय रेल सेवाएं बाधित हो गईं, जिससे रोजाना लगभग 80 लाख यात्री सफर करते हैं. 

बीएमसी के अधिकारी ने कहा कि घायलों को विले पार्ले के बृहन्मुंबई नगर निगम के आर.एन कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक महिला है.


Read more


मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार की सुबह हुई भारी मुंबईवासियों के लिए भारी आफत बनकर आयी. मुंबई के जगह-जगह ट्रैफिक जाम भी लग गया है. मुंबईकरों की बरसात की वजह से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से गोरेगांव,अंधेरी, ठाणे, वाशी, कोलाबा, माटुंगा, कुर्ला, सायन, हिंदमाता, सांताक्रूज, माहिम, बांद्रा, दादर और अंधेरी समेत करीब 10 से ज्यादा इलाकों में पानी भर जाने से ट्रैफिक पर असर पड़ा है.

दूसरी तरफ अंधरी में पुल टूटने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने मुंबई पुलिस आयुक्त बीएमसी कमिश्नर से बात की. बता दें कि गोखले ब्रिज अंधेरी ईस्ट और अंधेरी वेस्ट को एक-दूसरे से जोड़ता है. मंगलवार सुबह अचानक इस फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा गिर गया.

वहीं इस हादसे के बाद लोकल सेवा पर असर पड़ा है. अंधेरी से लोकल ट्रेनों के संचालन को बंद किया गया है. विले-पार्ले लाइन पर भी लोकल देरी से चल रही है.

रेलवे प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी, सिटी पुलिस सभी मौके पर पहुंचे हैं और मलबे को हटाने का काम चल रहा है.

Share Now