मुंबई में अगले दो से तीन घंटों में हो सकती है तेज बारिश, BMC ने ट्वीट कर लोगों को सावधानी बरतने को कहा
मुंबई में एक दिन पहले ऐसे लग रहा था कि बारिश खत्म हो गई है. लेकिन दोपहर बाद मुंबई में बारिश एक बार फिर से दस्तक दे दी है. मौसम विभाग की तरफ से भी आशंका जाहिर करते हुए कहा गया है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अगले दो से तीन घंटों में तेज बारिश हो सकती है
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में लग रहा था कि बारिश खत्म हो गई है. लेकिन दोपहर बाद मुंबई में बारिश एक बार फिर से दस्तक दे दी है. मौसम विभाग की तरफ से भी आशंका जाहिर करते हुए कहा गया है कि मुंबई में अगले दो से तीन घंटों में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के जिस आशंका के बाद मुंबई महानगरपालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने इस दौरान किसी भी तरफ के अफवाहों से बचाने के साथ ही सावधानी बरतने को कहा गया है.
बीएमसी के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट माझी Mumbai, आपली BMC पर इस बारिश को लेकर एक ट्वीट भी किया गया है, ट्वीट में मुंबई करो को यह बात कही गई है. यह भी पढ़े: Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश के बीच हाई टाइड आने की आशंका, 4.90 मीटर ऊंची लहरे उठने का अनुमान
बता दें कि मुंबई में फिलहाल बारिश थक गई थी. लोगों को भी लगा था कि अगस्त और सितंबर महीने में लोगो को भले ही बारिश से परेशान होना पड़ा था. लेकिन अब बारिश निकल गई है. लेकिन मुंबई में शाम करीब साढ़े चार बजे के बाद फिर से बारिश शुरू हो गई है.