मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में लग रहा था कि बारिश खत्म हो गई है. लेकिन दोपहर बाद मुंबई में बारिश एक बार फिर से दस्तक दे दी है. मौसम विभाग की तरफ से भी आशंका जाहिर करते हुए कहा गया है कि मुंबई में अगले दो से तीन घंटों में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के जिस आशंका के बाद मुंबई महानगरपालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने इस दौरान किसी भी तरफ के अफवाहों से बचाने के साथ ही सावधानी बरतने को कहा गया है.
बीएमसी के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट माझी Mumbai, आपली BMC पर इस बारिश को लेकर एक ट्वीट भी किया गया है, ट्वीट में मुंबई करो को यह बात कही गई है. यह भी पढ़े: Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश के बीच हाई टाइड आने की आशंका, 4.90 मीटर ऊंची लहरे उठने का अनुमान
As per the IMD forecast, intense rainfall is expected in the city for the next two to three hours. We request citizens to not believe in any rumours & practice caution. Take care and please reach out for any guidance & assistance on 1916 #MumbaiRains #Dial1916
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) September 26, 2019
बता दें कि मुंबई में फिलहाल बारिश थक गई थी. लोगों को भी लगा था कि अगस्त और सितंबर महीने में लोगो को भले ही बारिश से परेशान होना पड़ा था. लेकिन अब बारिश निकल गई है. लेकिन मुंबई में शाम करीब साढ़े चार बजे के बाद फिर से बारिश शुरू हो गई है.