सावधान मुंबई! अगले 24 घंटे में सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज अलर्ट जारी करते हुए सभी को इसकी जानकारी दी है. ऐसे में नागरिकों से महानगरपालिका ने सुरक्षित रहने का आवाहन किया है.
Mumbai Weather Update: मुंबई और इसके आसपास के इलाकों पर अगले 24 घंटो में बारिश अपना कहर ढा सकती है. मौसम विभाग ने मुंबई (Mumbai), पालघर (Palghar) और इनके करीब के इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है. ऐसे में लोगों से अनुरोध किया गया है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले और साथ ही अपनी सुरक्षा का खास ख्याल रखें.
मुंबई महानगरपालिका (Mumbai Mahanagarpalika) ने भी ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा, "मुंबई शहर में अगले 24 घंटों में भरी बारिश होने की संभावना है. ये जानकारी मौसम विभाग द्वारा दी गई है. हम सभी मुंबईकरों से अनुरोध करते हैं कि समुद्र के किनारों से दूर रहें और साथ ही उन इलाकों से भी दूर रहें जहां जल जमाव होने के आसार हैं. अपना ख्याल रहें और सुरक्षित रहें. किसी भी सहायता के लिए डायल करें 1916."
ये भी पढ़ें: मुंबई की बारिश पर बोले सलमान खान, कहा- इस साल बाप्पा हमारा ही विसर्जन कर देते
मौसम विभाग ने लोगों की मदद के लिए संपर्क क्रमांक 1916 भी जारी किया है. गौरतलब है कि इस साल मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य में भारी बारिश देखने को मिली है. इसके चलते मुंबई के कई इलाकों में जल-जमाव (water-logging) की स्थिति देखी गई और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.
ऐसे में बीएमसी (BMC) ने भी लोगों को इसकी सूचना देते हुए सुरक्षित रहने की सलाह दी है.