08 Jul, 16:43 (IST)

08 Jul, 14:55 (IST)

08 Jul, 14:36 (IST)

08 Jul, 13:49 (IST)

मुंबई में भारी बारिश के चलते घाटकोपर, विक्रोली और विद्याविहार स्टेशनों पर ट्रैक पर पानी भर गया हैं. जिसकी वजह से लोकल ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

08 Jul, 13:45 (IST)

08 Jul, 12:50 (IST)

08 Jul, 12:21 (IST)

08 Jul, 12:20 (IST)

पिछले कुछ घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण सेंट्रल लाइन के विद्याविहार और घाटकोपर स्टेशनों के पास पटरियों पर पानी भर गया है.

08 Jul, 12:19 (IST)

मुंबई और उपनगरीय क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते सेंट्रल और हार्बर लाइनों पर लोकल ट्रेन देरी से चल रही है.

Load More

Mumbai Rains Updates: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में सोमवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है. जिसकी वजह से शहर की मुख्य सड़कों पर लंबा जाम लग गया है. वहीं विजिबिलिटी कम होने से मुंबई हवाई अड्डे की मुख्य हवाई पट्टी कुछ समय के लिए बंद कर दी गई है जिससे उड़ानों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा है. मिली जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के कारण शहर की उपनगरीय रेल सेवाओं देरी से चल रही है. निचले इलाकों में रेलवे ट्रैक के पानी में डूब जाने से लोकल ट्रेनें सावधानी से चलाई जा रही है. जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनैशनल एयरपोर्ट से विमानों का आवागमन प्रभावित हुआ है.

एयरपोर्ट के प्रवक्ता के अनुसार बारिश के चलते सुबह 9.15 बजे से विजिबिलिटी लगातार बदल रही है. इससे विमानों का आवागमन प्रभावित हुआ है. कई उड़ाने देर हुई है, हालांकि कोई फ्लाइट रद्द नहीं की गई. जबकि तीन उड़ानों को डायवर्ट किया गया है.

बताया जा रहा है कि पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों, विशेष रूप से बांद्रा, सांताक्रूज़ और विले पार्ले में कई सड़कों पर सुबह से ही लंबा जाम लगा हुआ है. बरसात की वजह से अंधेरी सबवे, दादर, सिओन, माटुंगा, परेल, वडाला, माहिम, सांताक्रूज, अंधेरी, जोगेश्वरी, मलाड, दहिसर और साकीनाका के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. ऐसी स्थिति में लोगों को ऑफिस जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मुंबई समेत समस्त उत्तरी कोंकण क्षेत्र में मानसून सक्रिय है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए ज्यादातर स्थानों पर भारी बारिश और कुछ स्थानों में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है.