Fish Seen Swimming at Waterlogged Railway Tracks in Mumbai: मुंबई में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव, परेल स्टेशन के रेलवे पटरियों पर भरा पानी, तैरती नजर आईं मछलियां

परेल स्टेशन के ट्रेन पर पानी भरने के बाद मछलियों के तैरते हुए मराठी न्यूज चैनल ABP माझा पर दिखाय गया. चैनल पर दिखाए गए वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि पानी से भरे ट्रैक पर मछलियां तैयार रही हैं.

परेल स्टेशन (Photo Credits: Youtube/ABP Majha)

Fish Seen Swimming at Waterlogged Railway Tracks in Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में सोमवार की रात से ही भारी बारिश होने के चलते जन- जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. निचले इलाकों में स्थित ऐसी हो गई है कि लोगों के घरों में पानी घुस गया है. भारी बारिश और तेज बहाव के चलते नाले में दो लोगों के बहने की भी खबर आई है. नाले में बहे लोगों को एनडीआरफ की काफी मशकत के बाद उनके शव को खोजा जा सका.  मुंबई में भारी बारिश के चलते लोकल ट्रेन, बेस्ट बस सेवा, ऑटो टैक्सी सेवाएं बाधित हुई. भारी बारिश मुंबई में मंगलवार को इस तरह देखी गई कि परेल स्टेशन के ट्रैक पर पानी के साथ मछलियां तैरती हुई नजर आई.

परेल स्टेशन के ट्रेक पर पानी भरने के बाद मछलियों के तैरते हुए मराठी न्यूज चैनल ABP माझा पर दिखाय गया. चैनल पर दिखाए गए वीडियो में आप  देख सकते हैं कि पानी से भरे ट्रैक पर मछलियां तैयार रही हैं. यह भी पढ़े: Mumbai Traffic Update: मुंबई में भारी बारिश के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित

बता दें कि मुंबई मुंबई समेत आस-पास के इलाकों में सोमवार रात से भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से सड़क और रेल यातायात को प्रभावित हुई हैं. भारी बारिश का असर इस कदर देखा गया कि शहर के विभिन्न हिस्सों की सड़कों पर भारी जल-जमाव के चलते यातायात बुरी तरह से प्रभावित रही.

 

 

Share Now

\