Mumbai Priests Attack: मुंबई में दो पुजारियों पर हमला, पुलिस ने दो को हिरासत में लिया, अन्य की तलाश जारी
Mumbai (img: TWITTER)

Mumbai Priests Attack: मुंबई में एक बार फिर पुजारियों पर हमला हुआ है. मुंबई पुलिस के अनुसार बीती रात पूजा करके ये दोनों दोनो  पुजारी लौट रहे थे. उसी समय रास्ते में 5 लोगों ने इन पुजारियों पर हमला किया. आरोपियों ने पुजारियों पर हाथ से नहीं बल्कि लाठी-डंडों और चाकुओं से हमला किया है. जिस हमले में दोनों पुजारी घायल हुए हैं, राहत वली बात है कि दोनों पुजारी को गंभीर चोटें नहीं आई है.

मुंबई पुलिस के अनुसार हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक पुजारियों पर हमला करने वाले आरोपी हमला करके मौके से फरार हो चुके थे हमले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और बाकी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. फिलहाल पुलिस हमले के पीछे की वजह की जांच कर रही है. यह भी पढ़े: पालघर में हुई साधुओं की हत्या के मामले में सीआईडी ने पांच और लोगों को किया गिरफ्तार

मुंबई में दो साधुओं पर हमला:

वहीं इससे पहले मुंबई से सटे पालघर जिले में 16 अप्रैल 2020 को ये घटना हुई थी. यहां बच्चा चोरी के शक में दो साधु समेत 3 लोगों की बेरहमी से पिटाई की गई थी. भीड़ ने 70 साल के साधु कल्पवृक्ष गिरी और 35 साल के साधु सुशील गिरी के साथ उनके ड्राइवर नीलेश तेलगाडे की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में करीब 250 लोगों को गिरफ्तार किया था. प्रदेश में दो साधु पर हमला करने को लेकर काफी बवाल हुआ था.