शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में उर्वशी चूडावाला के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज, तलाश में जुटी मुंबई पुलिस
उर्वशी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किये जाने के बाद उर्वशी चूड़ावाला फरार चल रही हैं. जिन्हें गिरफ्तार करने को लेकर मुंबई पुलिस तलाश में जुटी हैं. इसके लिए पुलिस की तरफ से टीम भी गठित की गई है.
मुम्बई: पिछले हफ्ते मुंबई के आजाद मैदान में एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) कार्यक्रम के दौरान जेएनयू छात्र शरजील इमाम (Sharjeel Imam) के समर्थन में नारे लगाये गए थे. जिस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी चूड़ावाला (Urvashi Chudawala) भी शामिल थी. उन्होंने ने शरजील के समर्थन में नारे लगते हुए उसे रिहा करने की बात कही थी. जिसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आते हुए उर्वशी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया. केस दर्ज किये जाने के बाद उर्वशी चूड़ावाला फरार चल रही हैं. जिन्हें गिरफ्तार करने को लेकर मुंबई पुलिस तलाश में जुटी हैं. इसके लिए पुलिस की तरफ से टीम भी गठित की गई है.
उर्वशी चूडावाला के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किये जाने के बाद उनकी मां ने कहा कि कि उनकी बेटी को किसी ने उकसाया है, वे खुद अपनी बेटी की तलाश कर रही हैं. वे चाहती कि वह पुलिस के समक्ष सरेंडर करे. वहीं उन्होंने कहा कि बेटी के बारे में पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस ने उन्हें बुलाया था. जो उन्होंने पुलिस के समक्ष पहुंचकर अपना बयान दर्ज करवाया. यह भी पढ़े: शरजील इमाम के समर्थन में नारे, मुंबई पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी चूड़ावाला समेत 50 अन्य के खिलाफ दर्ज किया देशद्रोह का मामला
उर्वशी चूडावाला की मां का बयान:
बता दें कि शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में pमुंबई पुलिस नेचूड़ावाला के अलावा 50 अन्य पर भी भारतीय दंड संहिता की धारा-- 124 ए (देशद्रोह), 153 बी (राष्ट्रीय अखंडता के प्रति पूर्वाग्रहपूर्ण बयान), 505 (लोगों को उकसाने के लिए दिया गया बयान), 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है. (इनपुट भाषा)