मुंबई: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर पार्किंग में खड़ी जेट एयरवेज (Jet Airways) की विमान में एक आश्चर्यजनक घटना घटी. इस घटना को जिसने भी अपनी आंखों से देखा, उसे विश्वास ही नहीं हुआ. दरअसल, रविवार की रात पार्किंग में खड़े जेट एयरवेज के विमान (Jet Airways Plane) बोइंग-777 (Boeing 777) के कॉकपिट (Cockpit) में एक बड़ी आंखो वाला उल्लू (Owl) बैठा मिला.
यह मामला उस वक्त सामने आया जब एयरलाइन के कुछ कर्मचारी सोमवार की सुबह उड़ान भरने के लिए विमान के अंदर दाखिल हुए. जब ये कर्मचारी कॉकपिट में गए तो उन्होंने देखा कि फ्लाइट कमांडर की सीट के पास एक सफेद रंग का उल्लू बैठा हुआ है.
Maharashtra: A barn owl was found in the cockpit of a Jet Airways flight earlier today when it was night parked at Mumbai Airport. The bird was later handed over to Fire Department of Mumbai International Airport Limited for release. pic.twitter.com/1o3FHyakKw
— ANI (@ANI) February 4, 2019
जानकारी के मुताबिक, उल्लू को देखने के बाद कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद कॉकपिट से उल्लू को बाहर निकाला. उल्लू को बाहर निकालने के बाद वहां मौजूद कुछ कर्मचारियों ने उल्लू के साथ सेल्फी ली और फिर उसे छोड़ दिया. यह भी पढ़ें: JET AIRWAYS से यात्री ने मांगा 30 लाख का मुआवजा, मांगे 100 बिजनेस क्लास टिकट
इस मामले में ग्राउंड स्टाफ का कहना है कि रात में शायद विमान का दरवाजा रात खुला रह गया होगा और कुछ खाने की उम्मीद में उल्लू अंदर आ गया होगा और फिर वो कॉकपिट में फंस गया. गौरतलब है कि इस हवाई अड्डे के कुर्ला-घाटकोपर की दिशा के पूर्वी हिस्से में एक झुग्गी-झोपड़ी है, जहां पक्षियों की आवक ज्यादा रहती है और इस तरह से पक्षियों का आना विमान की सुरक्षा के लिए किसी खतरे से कम नहीं है.