मुंबईकरों के लिए राहत की खबर, ओला उबेर की हड़ताल खत्म

हड़ताल के बाद आज इन ड्राइवरों ने महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय कामगार संघ नेता सचिन अहीर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग किया. सीएम की तरह से इस मामले में हस्तक्षेप करने को लेकर आश्वासन मिलने के बाद ओला-ऊबर के ड्राइवरों ने अपनी हड़ताल को खत्म कर दिया है.

ओला-ऊबर ड्राइवर (Photo Credit-IANS)

मुंबई: ओला-ऊबर के ड्राइवर किराया बढ़ोतरी की मांग को लेकर शनिवार मध्य रात्री से ही हड़ताल पर चले गए थे. हड़ताल के बाद आज इन ड्राइवरों ने महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय कामगार संघ नेता सचिन अहीर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग किया. सीएम की तरह से इस मामले में हस्तक्षेप करने को लेकर आश्वासन मिलने के बाद ओला-ऊबर के ड्राइवरों ने अपनी हड़ताल को खत्म कर दिया है.

खबरों की माने तो मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात के बाद उन्होंने ड्राइवरों को आश्वासन दिया है कि सरकार उनके इस मुद्दे पर शीतकालीन शत्र ख़त्म होने के बाद जरूर कोई हल निकलने की कोशिश करेंगी. वहीं इस दौरान उन्होंने परिवहन सचिव को इस मामले में एक रिपोर्ट तैयार कर इन ड्राइवरों के साथ शत्र के बाद होने वाले बैठक के दौरान उनके सामने पेश करने को कहा है. यह भी पढ़े: ओला-उबर ड्राइवर्स ने फिर की हड़ताल, मुंबईकरों को हो सकती है परेशानी

बता दें कि ओला-ऊबर के ड्राइवर इसके पहले अक्टूबर महीने में भी अपने इस मांग को लेकर  हड़ताल पर जा चुकें है. उस हड़ताल के दौरान मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकत के बाद इन ड्राइवरों को आश्वासन दिया था कि दिवाली बाद उनकी समस्या दूर की जाएगी. लेकिन दिवाली बाद भी जब किसी तरह का हाल किराए के बढ़ोतरी को लेकर ओं दोनों कंपनियों की तरह से जब नहीं लिया गया तो शनिवार को मजबूर होकर इन्हें के बार फिर से हड़ताल पर जाना पड़ा.

Share Now

\