BREAKING: चुनाव से पहले NCP नेता नवाब मलिक पर टूटा दुखों का पहाड़, दामाद समीर खान का निधन, एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज; VIDEO

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी नेता नवाब मलिक के के ऊपर दुखों का पहाडा टूट पड़ा है. उनके दामाद समीर खान का निधन हो गया था. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इस दुखद खबर की जानकारी दी हैं.

(Photo Credits ANI)

Nawab Malik's Son-In-Law Sameer Khan Dies:  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी नेता नवाब मलिक के के ऊपर दुखों का पहाडा टूट पड़ा है. उनके दामाद समीर खान का निधन हो गया था. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इस दुखद खबर की जानकारी दी हैं.

मलिक ने एक्स पर लिखा, 'मेरे दामाद समीर खान का निधन हो गया है. अल्लाह उन्हें जन्नत में सबसे ऊंचा स्थान दे. हम इस क्षति के शोक में हैं, इसलिए अगले 2 दिनों के लिए मेरे सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद, कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें.'

यह भी पढ़े: Nawab Malik Hospitalised: शरद पवार गुट के नेता नवाब मलिक की बिगड़ी तबियत, सांस लेने में शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

नवाब मलिक के दामाद समीर खान की मौत

नवाब मलिक के दामाद  समीर की मौत:

ऐसे हुआ था हादसा:

जानकारी के अनुसार 17 सितंबर को समीर अपनी पत्नी और नवाब मलिक की बेटी निलोफर को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल लेकर गए थे. इसके बाद उन्होंने अस्पताल के बाहर उन्होंने अपने ड्राइवर से कार लाने के लिए कहा. इसके बाद ड्राइवर ने ब्रेक की जगह एक्सलेरेटर दबा दिया और समीर हादसे का शिकार हो गए. जिसके बाद उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान रविवार 21 नवंबर को समीर का निधन हो गया.

नवाब मलिक के बड़ी बेटी के  पति है समीर:

एनसीपी नेता नवाब मलिक की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी निलोफर हैं, जिनके पति का नाम समीर खान है. वहीं, छोटी बेटी सना मलिक हैं, जो अणुशक्ति नगर विधानसभा से अजित गुट से चुनाव लड़ रही है.

Share Now

\