Cordelia Cruise Raid: मुंबई में लक्जरी क्रूज पर चल रही थी ड्रग्स पार्टी, NCB ने डाली रेड तो खुल गई पोल, बॉलीवुड मेगास्टार का बेटा भी पकड़ाया
नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई में प्राइवेट क्रूज शिप पर छापा मारकर बीती रात ड्रग पार्टी का भंडाफोड़ किया है. एनसीबी ने बताया कि लक्जरी कॉर्डेलिया क्रूज पर चल रही रेव पार्टी (Rave Party) में 8-10 लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है.
मुंबई: नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई (Mumbai) में प्राइवेट क्रूज शिप पर छापा मारकर बीती रात ड्रग पार्टी का भंडाफोड़ किया है. एनसीबी ने बताया कि लक्जरी कॉर्डेलिया क्रूज (Cordelia Cruise) पर चल रही रेव पार्टी (Rave Party) में शामिल 13 लोगों को हिरासत में लिया है. खबर है कि एक बड़े बॉलीवुड अभिनेता का पुत्र भी पकड़ा गया है, लेकिन जांच एजेंसी ने इसका ब्योरा नही दिया है. हालांकि एनसीबी ने कुछ यात्रियों के पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किया है. किसी भी यात्री को जहाज से उतरने नहीं दिया गया है. कोकीन बरामदगी के मामले में पूछताछ के बाद अभिनेता अरमान कोहली गिरफ्तार: एनसीबी
एनसीबी ने मुंबई में एक यात्री क्रूज शिप पर शनिवार शाम छापेमारी की, जहां पार्टी चल रही थी और उसमें मादक पदार्थों का सेवन किया जा रहा था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह जहाज गोवा जाने वाला था और उस पर सैकड़ों यात्री सवार थे. जहाज पर एक पार्टी होने के बारे में एक गुप्त सूचना मिलने पर एनसीबी टीम ने छापेमारी की. मौके से ड्रग्स जब्त हुई है.
एनसीबी मुंबई के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने कहा "मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि क्या कोई सेलिब्रिटी पार्टी में मौजूद था?". ताजा अपडेट के मुताबिक, इस केस में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि क्रूज के मालिक को भी एनसीबी ने बुलाया है.
कॉर्डेलिया क्रूज पर छापेमारी के सिलसिले में दिल्ली की रहने वाली तीन महिलाओं को भी पूछताछ के लिए मुंबई में एनसीबी कार्यालय लाया गया है. एनसीबी अधिकारियों के अनुसार, बॉलीवुड के बड़े स्टार के बेटे से पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच की जा चल रही है.