मुंबई: बिजनेस में हुआ करोड़ो का घाटा तो, दोस्त ने ही रची यार को लुटवाने की साजिश, ऐसे खुला राज

मुंबई से सटे वसई में एक बिजनेस मैन ने अपने ही दोस्त को लूट लिया. व्यापारी ने इस लूट के लिए बाकायदा सुपारी दी और दोस्त के 45 लाख के सोने के गहने लुटवा दिए. घटना 29 सितंबर की शाम की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- Pixabay)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे वसई में एक बिजनेस मैन ने अपने ही दोस्त को लूट लिया. व्यापारी ने इस लूट के लिए बाकायदा सुपारी दी और दोस्त के 45 लाख के सोने के गहने लुटवा दिए. घटना 29 सितंबर की शाम की है जब वसई रेलवे स्टेशन पर काकीनाडा एक्सप्रेस में सवार कुंदन वैष्णव से लगभग 45 लाख रुपये के जेवर लूट लिए गये. ट्रेन से लूट को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपी वसई रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गए. रेलवे पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित कुंदन अपने बिजनेस मैन दोस्त हरीश से ही सोना खरीदता था और हरीश को इस बात का पता था कि कुंदन लाखों के जेवर लेकर हैदराबाद जाने वाला है. उसने कुंदन को लूटने की साजिश बनाई और 3 लोगों को उसकी सुपारी दी. जैसे ही कुंदन ट्रेन की सीट पर बैठा, पहले ही वहां मौजूद तीन लोगों ने उससे बैग छीन लिया और वहां से फरार हो गए.

लूट की यह वारदात दिन-दहाड़े हुए जिसने जीआरपी को हिला कर रख दिया. मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए जीआरपी ने CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया. जिसके बाद संदिग्धों की तस्वीर मिलते हुए पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की. यह भी पढ़ें- खुशखबरी! इन 4 राज्यों में पेट्रोल-डीजल होगा 5 रुपए प्रति लीटर सस्ता

पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर तौसीफ खान नामक शख्स को संदेह के चलते गिरफ्तार कर पूछताछ की. पूछताछ में लूट की साजिश का पर्दाफाश हुआ. जांच में पता चला की पूरी लूट का मास्टरमाइंड पीड़ित का दोस्त हरीश रावल था, जो मुम्बई के ज़वेरी बाजार में सोने की ट्रेडिंग का काम करता है. हरीश रावल ने बिजनेस में हुए करोड़ों के घाटे को पूरा अपने दोस्त को लूटा.

Share Now

\