मुंबई MTNL भवन आग: अब तक 60 लोगों को बचाया गया, अभी भी बचाव कार्य जारी
एमटीएनएल बिल्डिंग (Photo Credits ANI)

मुंबई: महानगर टेलीफोन नगर लिमिटेड (MTNL) की बांद्रा (Bandra) इलाके में स्थित बिल्डिंग में सोमवार दोपहर बाद आग लग गई थी. जिसकी वजह से बिल्डिंग में काफी लोग फंस गए थे. इस आग में फंसे लोगों में अब तक 60 लोगों को बचा लिया गया है लेकिन अभी भी बिल्डिंग की छत पर काफी लोग फंसे हुए हैं. जिन लोगों को दमकल विभाग की तरफ से उन्हें निकालने का काम अभी भी जारी है.

खबरों अनुसार बिल्डिंग में फंसे अब तक 60 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. बाकी अभी भी बिल्डिंग की छत पर करीब 30 से 35 लोग फंसे हुए है. जिन्हें दमकल विभाग द्वारा बिल्डिगं की छत से सुरक्षित निकालने का काम जारी है. इसी बीच दमकल विभाग के एक कर्मचारी को धुंए से दम घुटने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह भी पढ़े: मुंबई: बांद्रा स्थित MTNL बिल्डिंग में भीषण आग, टेरेस पर फंसे करीब 100 लोग, बचाव कार्य जारी

बता दें कि पिछले 2 दिनों में शहर में आगजनी की यह दूसरी घटना है. इससे पहले रविवार को मुंबई के कोलाबा इलाके में स्तिथ चर्चिल चेम्बर्स नाम की बिल्डिंग मी आग लग गई थी. जिस आग से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि घटना में 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिए गए थे. वहीं मुंबई में बारिश शुरू होने के बाद आग लगने की बात करे तो मुंबई में बारिश के बाद आग लगने की ये दो बड़ी घटनाएं हैं.