मुंबई: महानगर टेलीफोन नगर लिमिटेड (MTNL) की बांद्रा (Bandra) इलाके में स्थित बिल्डिंग में सोमवार दोपहर बाद आग लग गई थी. जिसकी वजह से बिल्डिंग में काफी लोग फंस गए थे. इस आग में फंसे लोगों में अब तक 60 लोगों को बचा लिया गया है लेकिन अभी भी बिल्डिंग की छत पर काफी लोग फंसे हुए हैं. जिन लोगों को दमकल विभाग की तरफ से उन्हें निकालने का काम अभी भी जारी है.
खबरों अनुसार बिल्डिंग में फंसे अब तक 60 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. बाकी अभी भी बिल्डिंग की छत पर करीब 30 से 35 लोग फंसे हुए है. जिन्हें दमकल विभाग द्वारा बिल्डिगं की छत से सुरक्षित निकालने का काम जारी है. इसी बीच दमकल विभाग के एक कर्मचारी को धुंए से दम घुटने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह भी पढ़े: मुंबई: बांद्रा स्थित MTNL बिल्डिंग में भीषण आग, टेरेस पर फंसे करीब 100 लोग, बचाव कार्य जारी
#UPDATE Fire at MTNL building in Bandra, Mumbai: One fireman has been admitted to a hospital after he experienced suffocation. 60 people have been evacuated so far. 30-35 still trapped on the terrace of the building. Rescue operation is still underway. pic.twitter.com/IS8ftZnQCv
— ANI (@ANI) July 22, 2019
बता दें कि पिछले 2 दिनों में शहर में आगजनी की यह दूसरी घटना है. इससे पहले रविवार को मुंबई के कोलाबा इलाके में स्तिथ चर्चिल चेम्बर्स नाम की बिल्डिंग मी आग लग गई थी. जिस आग से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि घटना में 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिए गए थे. वहीं मुंबई में बारिश शुरू होने के बाद आग लगने की बात करे तो मुंबई में बारिश के बाद आग लगने की ये दो बड़ी घटनाएं हैं.