मुंबई में MNS कार्यकर्ताओं ने मराठी विरोधी स्टेटस पर भड़के, मारवाड़ी दुकानदार को पीटने के बाद सरेआम सड़क पर घुमाया; देखें VIDEO
दरअसल दुकानदार ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, “देख लिया राजस्थानी का पावर, मराठी को महाराष्ट्र में ही #% दिया, हम मारवाड़ी हैं, हमारे सामने किसी की नहीं चलती.” इस विवादित स्टेटस के बाद मनसे कार्यकर्ताओं में भारी रोष उत्पन्न हुआ.
Hindi-Marathi Row: महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर पैदा हुआ विवाद थमता नहीं दिख रहा है. मीरा, भायंदर और विरार के बाद अब मुंबई में भी भाषा के नाम पर एक मारवाड़ी दुकानदार को मनसे के कार्यकर्ताओं ने पीटा है. इस पिटाई में मनसे के विभाग प्रमुख विश्वजीत ढोलम और अन्य पदाधिकारी शामिल थे. मनसे कार्यकर्ताओं ने मराठी विरोधी स्टेटस पोस्ट करने को लेकर इस दुकानदार को पहले पीटा. फिर दुकानदार को सड़क पर सरेआम घुमाया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
सोशल मीडिया विवाद से शुरू हुआ मामला
दरअसल दुकानदार ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, “देख लिया राजस्थानी का पावर, मराठी को महाराष्ट्र में ही #% दिया, हम मारवाड़ी हैं, हमारे सामने किसी की नहीं चलती.”
इस विवादित स्टेटस के बाद मनसे कार्यकर्ताओं में भारी रोष उत्पन्न हुआ. उन्होंने दुकानदार को पकड़कर जमकर पिटाई की. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पिटाई के बाद भी जब उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उसे सरेआम सड़क पर घुमाया गया. यह भी पढ़े: VIDEO: महाराष्ट्र में भाषा के नाम पर गुंदागर्दी! मराठी की जगह हिंदी बोलने पर ऑटो ड्राइवर को पीटा, वीडियो वायर
देखें वीडियो
धमकियां और अपील
पिटाई के बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि यदि कोई भी इसी तरह की हरकत करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने मराठी लोगों से अपील की है कि वे उस दुकानदार की दुकान से सामान न खरीदें. साथ ही, पिटाई के बाद दुकानदार को पुलिस स्टेशन ले जाने की भी धमकी दी गई.