मटका किंग रतन खत्री का मुंबई में निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Matka King Ratan Khatri (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में काफी सालों से अवैध तरीके से मटका का कारोबार चल रहा है. इस कारोबार को मटका किंग रतन खत्री (Matka King Ratan Khatri) चला रहे थे. लेकिन काफी लंबे समय से बीमार चलने की वजह से शनिवार को उनका निधन हो गया. वे मुंबई सेंट्रल के नवजीवन सोसायटी में रहते में अपने परिवार वालों के साथ रहते थे. मटका किंग रतन खत्री उन्होंने इस व्यवसाय को 1960 में कल्याण भगत के साथ मिलकर चालू किया था.

वहीं उनके निधन के देश में कोरोना वायरस के लॉकडाउन के चलते कुछ चंद लोगों के साथ परिवार वालों ने उनका अंतिम संस्कार किया. खबरों के अनुसार रतन खत्री की उम्र 88 साल बताई जा रही है. बीमार होने के चलते वे बहुत ही जरूरत पड़ने पर कही आते जाते थे. नहीं तो घर पर ही डॉक्टरों के कहने के अनुसार आराम करते थे. यह भी पढ़े:IPL 2019: शुक्रवार को बेंगलोर और कोलकाता के बीच खेले गए ईडन गार्डन्स मैदान में सट्टा लगाते हुए सात लोग गिरफ्तार

बता दें कि मटका यानी एक तरफ से यह सट्टा का खेल होता है. इसे जुआ भी कहा जाता है. क्योंकि इसमें बड़े पैमाने पर जुआ खेला जाता है हालांकि भारत में किसी भी तरह का जुआ गैरकानूनी होता है लेकिन इसके बावजूद मुंबई में बड़े पैमाने पर मटका का कारोबार चल रहा है.