मुंबई: आफत की बारिश ने किया लोगों का हाल-बेहाल, सड़कें हुईं पानी-पानी, कई ट्रेनें रद्द, 54 फ्लाइट्स डायवर्ट

मुंबई में आसमान से बरसती आफत की बारिश ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो वहीं करीब 54 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. बारिश के चलते सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है, जिससे लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मुंबई में आफत की बारिश (Photo Credits: ANI)

मुंबई: आसमान से बरस रही आफत की बारिश (Rainfall) का कहर लगातार जारी है. पिछले कई दिन से हो रही मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) ने मुंबईकरों और मुंबई के आस-पास रहने वाले लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. शहर के कई निचले हिस्सों में सड़कें पानी-पानी (Water logging) हो गई हैं तो वहीं यातायात पर भी इसका खासा प्रभाव पड़ा है. जगह-जगह पर जलभराव होने के कारण सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक तक पानी के नीचे गायब से हो गए हैं. ऐसे में कभी न थमने वाली मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकन ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. वहीं विजिबिलिटी कम होने की वजह से हवाई सेवा भी प्रभावित हुई है और फ्लाइट्स को आस-पास के एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट करना पड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.

ट्रेन सेवाएं हुईं प्रभावित

भारी बारिश के चलते कई ट्रनों को कैंसिल किया गया है. सेंट्रल रेलवे के ठाणे में कई ट्रेनों के रद्द होने की वजह से कई यात्री फंसे हुए हैं. ऐसे में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की तरफ से इन लोगों के लिए चाय-नाश्ते का इंतजाम किया गया. जबकि रास्ते में फंसी करीब 8 ट्रेनों के लिए यात्रियों को पानी मुहैया कराया गया.

सेंट्रल लाइन पर सीएसटी से ठाणे के बीच, वेस्टर्न लाइन पर बोरीवली से वसई के बीच और हार्बर लाइन पर सीएसटी से वाशी के बीच ट्रेन सेवाएं फिलहाल रद्द कर दी गई हैं. वहीं वेस्टर्न रेलवे के पालघर, नालासोपारा, सेंट्रल रेलवे के शीव और दूसरे स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक पानी से लबालब भर गए हैं.

नालासोपारा, विरार और पालघर में जलभराव के कारण ट्रेन नंबर 12904, 22904, 22928,12962, 12902, 19208, 19218, 22944,12928, 12264, 19424, 12450,19020, 59442, 12298 और 12268 को रोक दिया गया है. हालांकि वसई रोड से चर्चगेट के बीच ट्रेनें सुचारू रूप से चल रही हैं.

54 फ्लाइट्स डायवर्ट

विजिबिलिटी कम होने वजह से हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है. मुंबई एयरपोर्ट के एक अधिकारी के अनुसार, भारी बारिश की वजह से करीब 54 फ्लाइट्स को मुंबई के आस-पास के एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट कर दिया गया है.  यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: मुंबई-पुणे में बारिश का कहर, 3 जगह दीवार गिरने की घटनाओं में 21 लोगों की मौत, सीएम फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान

सड़कों पर जलभराव

आफत की बारिश से मुंबई के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. हिंदमाता, नेताजी पालकर चौक, अंधेरी, एसवी रोड, अंधेरी सबवे और साकीनाका में सड़के पानी-पानी हो गई, जिसके बाद बीएमसी ने पंप की मदद से भरे हुए पानी को बाहर निकाला. वहीं कुर्ला के क्रांतिनगर में मीठी नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके बाद किसी अनहोनी की आंशका के मद्देनजर यहां से करीब 1000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है.

स्कूल-कॉलेज, ऑफिस बंद

मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी जारी की है, जिसके मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने 2 जुलाई को मुंबई के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज और ऑफिस को बंद रखने का ऐलान किया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में मुंबई और आस-पास के इलाकों में जबरदस्त बारिश हो सकती है. ऐसे में अगर आप मुंबई में रहते हैं तो बेहतर होगा कि जरूरी न हो तो आप घर से बाहर न निकलें.

Share Now

\