महाराष्ट्र (Maharashtra) में लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) ने एक ओर जहां लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, तो वहीं इससे कई इलाकों में जबरदस्त तबाही की खबरें भी सामने आ रही हैं. खबरों के मुताबिक, मंगलवार को भारी बारिश ने मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) के तीन जगहों पर ऐसा कहर बरपाया है कि उससे कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा तो वहीं कई लोग जख्मी हो गए हैं. बता दें कि मुंबई के मालाड ईस्ट (Malad East), कल्याण (Kalyan) और पुणे (Pune) में दीवार गिरने (Wall Collapse) की अलग-अलग घटनाओं में 21 लोगों की मौत हो गई है. ये सभी घटनाएं मंगलवार की आधी रात के आस-पास हुई हैं. इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 5-5- लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वो उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने इस घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया. उन्होंने हादसे में जख्मी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया.
सीएम फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान
Maharashtra CM Devendra Fadnavis: Pained to know about the loss of lives in Malad Wall Collapse incidence. My thoughts are with families who lost loved ones & prayers for speedy recovery of injured. Rs 5 lakh will be given to the kin of deceased. (File pic) pic.twitter.com/31bjg4SSeP
— ANI (@ANI) July 2, 2019
मालाड में दीवार गिरने से 12 लोगों की मौत
मुंबई में मूसलाधार बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. ताजा जानकारी के अनुसार, मालाड ईस्ट के पिंपरी पाड़ा में भारी बरसात की वजह से एक दीवार गिर गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यहां अब भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव के कार्य में जुट गई. घायलों को जोगेश्वरी के ट्रॉमा सेंटर और कांदिवली के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Mumbai: 12 dead and 13 injured after a wall collapsed on hutments in Pimpripada area of Malad East due to heavy rainfall. Many feared trapped under the debris. NDRF team present at the spot; rescue operations underway. #Maharashtra pic.twitter.com/aYTp4mBFpP
— ANI (@ANI) July 2, 2019
कल्याण में दीवार गिरने से 3 लोगों की मौत
मुंबई से सटे कल्याण में रात साढ़े बारह बजे मूसलाधार बारिश के चलते दीवार गिरने की घटना में 3 लोगों के मौत की खबर है. बता दें कि नेशनल उर्दू हाई स्कूल की दीवार भारी बारिश के चलते ढह गई, जिसके चलते 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने मलबे से 4 लोगों को निकाला. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए कल्याण के रुक्मिणी बाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त रनवे पर फिसला स्पाइसजेट का विमान, बाल-बाल बचे यात्री
पुणे में दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत
तीसरी घटना पुणे की है जहां दीवार गिरने के कारण 6 लोगों के मौत की खबर है. इस हादसे में 4 लोग जख्मी हो गए हैं. बता दें कि यह हादसा अम्बेगांव में स्थित सिंहगढ़ कॉलेज की दीवार गिरने के कारण हुआ है.
Pune: Five dead and four injured after a wall of Sinhgad College, Ambegaon collapsed at around 1:15 am today. NDRF team at the spot; rescue operation underway. pic.twitter.com/kz36PHJA0x
— ANI (@ANI) July 1, 2019
गौरतलब है कि मुंबई-पुणे में दीवार गिरने की घटनाओं के बाद राहत-बचाव का कार्य जोरों पर है. वहीं मुंबई, पुणे और पालघर में आज भी भारी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. ऐसे में किसी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए ऐहतियात के तौर पर महाराष्ट्र सरकार ने सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा कर दी है.