मुंबई: फोन चोरी कर रेलवे ट्रैक पर भागने वाले शख्स के ऊपर चढ़ी ट्रेन, हुई मौत
एक शख्स जो एक यात्री से फोन चोरी करने के बाद रेलवे ट्रैक पर भाग रहा था, उसके ऊपर लोकल ट्रेन चढ़ गई और उसकी मौत हो गई. घटना मंगलवार शाम 12 नवंबर को हुई. घाटकोपर पश्चिम का रहने वाला 26 वर्षीय चिराग गुप्ता घर जा रहा था, वह वाशी स्टेशन से करीब शाम 5.19 बजे लोकल ट्रेन में चढ़ा और ट्रेन में वो सो गया.
मुंबई: एक शख्स जो एक यात्री से फोन चोरी करने के बाद रेलवे ट्रैक पर भाग रहा था, उसके ऊपर लोकल ट्रेन चढ़ गई और उसकी मौत हो गई. घटना मंगलवार शाम 12 नवंबर को हुई. घाटकोपर पश्चिम का रहने वाला 26 वर्षीय चिराग गुप्ता घर जा रहा था, वह वाशी स्टेशन से करीब शाम 5.19 बजे लोकल ट्रेन में चढ़ा और ट्रेन में वो सो गया. जब ट्रेन शिवड़ी स्टेशन पहुंच रही थी तब उसकी नींद खुली और उसे महसूस हुआ कि उसकी जेब से उसका iPhone 7 गायब है और उसका जेब भी फटा हुआ था. चिराग गुप्ता इसके बाद वडाला जीआरपी स्टेशन गया और पाने नंबर पर कॉल किया. उसका फोन चालू था और जिसने फोन उठाया उसने अपने आपको वडाला जीआरपी पुलिस कांस्टेबल सोनवने बताया. कांस्टेबल ने उन्हें बताया कि सेलफोन आरिफ शेख नामा के एक शख्स के पास पाया गया, जो शाम 5.30 बजे रे रोड और कॉटन ग्रीन के बीच ट्रेन की चपेट में आ गया था.
शेख को जेजे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक के जेब से एक डायरी मिली जिसकी मदद से जीआरपी उसके परिवार के पास पहुंची.
यह भी पढ़ें: झारखंड: दुमका जिले में चोर करने पर भीड़ ने की पिटाई, शख्स की मौत, 4 गिरफ्तार
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र पाल ने कहा कि चिराग गुप्ता ने फोन चोरी होने के मामले में शिकायत दर्ज नहीं की, लेकिन हमने स्तिथि उन्हें समझाई, जिसके बाद शेख के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया.