मुंबई: 130 दिन के लंबे इंतजार के बाद 15 अगस्त को मुंबई (Mumbai) और आसपास के इलाकों में मॉल्स खुले लेकिन ये राहत महज 2 दिनों के लिए ही रही. मुंबई में सभी मॉल्स मंगलवार 17 अगस्त यानी आज फिर से बंद करने पड़े. दरअसल महाराष्ट्र सरकार का एक सर्कुलर आया जिसमें कहा गया है कि मॉल और उसके आउटलेट के सभी कर्मचारियों के लिए कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेना जरूरी है. सरकार की इस शर्त को पूरा नहीं कर सकने की स्थिति में मंगलवार दोपहर से लगभग सभी मॉल्स बंद हो गए. Mumbai Local e-Pass: मुंबई लोकल में यात्रा के लिए यहां से बनवाएं ऑनलाइन ई-पास, 15 अगस्त से सफर करने की मिली है अनुमति.
बता दें कि 15 अगस्त को फिर से खोले जाने से पहले मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में मॉल लगभग चार महीने तक अबंद थे. सोमवार को महाराष्ट्र सरकार के एक सर्कुलर में कहा कि मॉल के कर्मचारियों को COVID-19 वैक्सीन की दोनों खुराक का लेना जरूरी है.
सर्कुलर में निर्देश दिया गया है कि मॉल से जुड़े सभी कर्मचारी और मॉल में स्थित आउटलेट के कर्मचारियों का कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के साथ ही 14 दिन की अवधि पूरा करना जरूरी है. सरकार की इस शर्त पूरा नहीं कर सकने की स्थिति में लगभग सभी मॉल्स के मैनेजमेंट ने एक बार फिर इसे बंद करने का फैसला किया.
महाराष्ट्र सरकार की ओर मॉल के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है. सरकार की ओर बयान में कहा गया है कि, महाराष्ट्र में, मॉल अब जनता के लिए खुले हैं, लेकिन केवल उनके लिए जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज दिए जा चुके हैं.
सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, सभी मॉल हर दिन रात 10 बजे तक खुले रह सकते हैं. मॉल में आने वाले कर्मचारियों और लोगों को दोनों खुराक का टीकाकरण प्रमाण पत्र और एक वैध फोटो पहचान पत्र ले जाना होगा. वहीं 18 साल से कम उम्र की आबादी के लिए टीकाकरण अभी तक शुरू नहीं हुआ है, इसलिए 18 साल से कम उम्र के सभी बच्चों को मॉल के एंट्री गेट पर अपनी उम्र का प्रमाण पत्र दिखाना होगा.