मुंबई: मुंबई की लोकल ट्रेनों (Mumbai Local Train) में रविवार से पूर्ण टीकाकरण कराए लोग फिर से यात्रा कर सकेंगे. लोकल ट्रेनों में यात्रा के लिए पास जारी करने का काम ऑनलाइन और ऑफलाइन शुरू हो चुका है. महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को ऑनलाइन ई-पास सुविधा लॉन्च कर दी है. उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने के लिए पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोग इस लिंक- epassmsdma.mahait.org पर जाकर अपना ई-पास हासिल कर सकते है. Mumbai Local Train: 15 अगस्त से मिलेगी मुंबई लोकल में सफर की इजाजत, जानिए क्या हैं शर्तें, कैसे मिलेगा पास?
मुंबई नगर निगम ने 53 उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर 358 हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं. पहले सत्र में 18,324 नागरिकों का सत्यापन किया गया और 17 हजार 758 मासिक पास वितरित किए. नगर निकाय ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा 15 अगस्त से लोकल ट्रेनों में यात्रा के लिए कोविड-19 टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को अनुमति देने के बाद पास जारी करने की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को बताया कि लोकल ट्रेनों से यात्रा के लिए कोविड-19 टीकाकरण के सत्यापन के बाद मुंबई मे करीब 17,759 मासिक पास जारी किये गये. 53 रेलवे स्टेशनों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक बीएमसी हेल्प डेस्क पर कुल 18,324 यात्रियों का सत्यापन किया गया.
After initiating offline COVID vaccination certificate verification process & railway pass distribution process, Maharashtra govt has now launched online e-pass facility weblink https:/ / https://t.co/F5aciKPNCo. to enable fully vaccinated people to travel in suburban trains: BMC pic.twitter.com/xl3NVpnHdD
— ANI (@ANI) August 12, 2021
बीएमसी ने पूर्व में घोषणा की थी कि जिन लोगों को दूसरी खुराक लिये 14 दिन हो गये हैं वे टीकाकरण के सत्यापन के बाद पास प्राप्त कर सकते हैं.
गौरतलब है कि वतर्मान में केवल सरकारी कर्मचारी और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही लोकल ट्रेनों में यात्रा की अनुमति है. इस साल कोरोना महामारी की खतरनाक दूसरी लहर की वजह से अप्रैल में मुंबई लोकल ट्रेन सेवा आम लोगों के लिये निलंबित कर दी गई थी.