![मुंबई के कुर्ला वेस्ट में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर, देखें वीडियो मुंबई के कुर्ला वेस्ट में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर, देखें वीडियो](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/12/220539631bc275e674355f4777e1cafa-1-380x214.jpg)
मुंबई के कुर्ला वेस्ट (Kural West) इलाके में स्तिथ एक बिल्डिंग में शुक्रवार की रात आग लगी है. आग लगने के बाद लोगों ने इसकी सूचना आनन- फानन में पुलिस के साथ दमकल विभाग को दी. जिसके बाद पुलिस के साथ दमकल विभाग की कई गाड़ियां घटना स्थल पहुंची. जिस आग को बुझाने का काम जारी हैं. फिलहाल आग कैसे लगी है. वजहों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन आग लगने के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल है. खबरों की माने तो जिस बिल्डिंग में आग लगी है उस बिल्डिंग का नाम मेहताब बिल्डिंग बताया जा रहा है.
कुर्ला वेस्ट में लगे आग को लेकर एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर करते हुए ट्वीट किया गया है. जिसमें देखा जा रहा है कि आग धू-धू कर जल ल रही है. इस बीच लोगों में मची भगदड़ के बाद पुलिस घटना स्थल से लोगों को हटाने की कोशिश कर रही है. यह भी पढ़े: मुंबई में टला बड़ा हादसा, वाशी स्टेशन पर लोकल ट्रेन में लगी आग-मची अफरा-तफरी
Video: Major fire at Kurla-West chawl. pic.twitter.com/9NsnDp9PFZ
— TOI Cities (@TOICitiesNews) January 24, 2020
बता दें कि मुंबई के कुर्ला इलाके में आग लगने की यह पहली घटना नहीं हैं. इसके पहले भी इस तरह की आग लग चुकी है. यदि इस इलाके की बात करें तो यह इलाका पूरी तरफ से स्लम इलाका है. जिस वजह से आग लगती भी है तो दमकल की गाड़ियों को घटना स्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कत होती है.