Coronavirus Scare: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, मुंबई में लोकल ट्रेन, मेट्रो और होटल्स रहेंगे चालू
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले देश में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में मॉल्स, सिनेमाघर और स्कूल-कॉलेज को बंद करने के आदेश दिए गए हैं, हालांकि मंगलवार यानि आज महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई की लाइफ लाइन कही जानें वाली मुंबई की लोकल ट्रेनों, मेट्रोज और होटल्स को चालू कर दिया है. इसके अलावा सरकार ने लोगों ने अपील की है कि कोरोना वायरस की प्रति जागरूक रहें और हो सके तो घर से काम करें.

बता दें कि मंगलवार यानि आज सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने 23 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. सुचना के अनुसार इन ट्रेनों में काफी कम लोग यात्रा करने वाले थे. इसके अलावा आज सेंट्रल रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने बताया कि मध्य रेलवे ने मुंबई, पुणे, भुसावल और सोलापुर डिवीजनों में स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए अगले आदेश तक प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी है.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का कहर: सेंट्रल रेलवे ने 23 ट्रेनों को किया रद्द

अधिकारी ने आगे कहा कि पश्चिम रेलवे ने मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट और भावनगर के रेलवे स्टेशनों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का किराया बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है. पश्चिमी रेलवे ने गुजरात में अहमदाबाद सहित 12 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें 10 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये कर दी हैं. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल ने सोमवार शाम को एक सर्कुलर जारी कर इस निर्णय का ऐलान लिया.

पश्चिम रेलवे ने बताया कि कोरोना वायरस जिस तर देश में पैर पसार रहा है, उसी के मद्देनजर इसके प्रसार को रोकने के लिए सभी स्टेशनों पर भीड़ कम करने की कोशिश की जा रही है. इसी के चलते अब प्लेटफॉर्म टिकट मंगलवार से 50 रुपए का कर दिया गया है, जिससे स्टेशन पर लोगों की भीड़ कम पहुंचे और कोरोना को फैलने से रोका जा सके.