Mumbai Lake Levels Rise: मुंबई में पानी कटौती का संकट ख़त्म! महाराष्ट्र के सातों जलाशयों का जलस्तर बढ़ा, जानें अब तक कितना फीसदी जमा हुआ पानी
(Photo Credits BMC)

Mumbai Lake Levels Rise:  मुंबई और महाराष्ट्र में बीते एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है, जिससे मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली सातों झीलों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बीएमसी द्वारा बुधवार, 25 जून को सुबह 6 बजे तक जारी रिपोर्ट के अनुसार, इन झीलों का कुल जलस्तर बढ़कर 35.02% तक पहुंच गया है.

पिछले दो दिनों में तेजी से बढ़ा जलस्तर

24 जून को यह जलस्तर 32.89% था, जबकि 23 जून को सिर्फ 28% था। इसका मतलब है कि सिर्फ दो दिनों में जलस्तर में करीब 7% की बढ़ोतरी हुई है, जो बारिश की अच्छी आवक का संकेत देती है. यह भी पढ़े: Mumbai Lake Water Level Increase: मुंबई के लोगों के लिए खुशखबरी! पानी की टेंशन होगी खत्म, शहर के 7 तालाबों का जलस्तर बढ़ा

पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर स्थिति

2024 और 2023 की तुलना करें तो इस साल जलस्तर में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है.  पिछले साल 25 जून तक केवल 5.26% पानी जमा हुआ था, और 2023 में यह आंकड़ा 6.49% था. इस साल की स्थिति काफी बेहतर मानी जा रही है.

एक हफ्ते में 50% जलस्तर तक पहुंचने की उम्मीद

जिस तरह से मानसून सक्रिय है, उससे उम्मीद जताई जा रही है कि अगले एक हफ्ते में झीलों का जलस्तर 50% के करीब पहुंच सकता है.ऐसे में बीएमसी को इस वर्ष पानी की कटौती करने की आवश्यकता नहीं पड़ सकती, जो मुंबईवासियों के लिए राहत की खबर है.

मुंबई की जल आवश्यकता और आपूर्ति

मुंबई को प्रतिदिन लगभग 4,200 मिलियन लीटर पानी की जरूरत होती है, जबकि बीएमसी वर्तमान में करीब 3,850 मिलियन लीटर प्रति दिन पानी सप्लाई करती है. जलाशयों में पानी का स्तर इसी गति से बढ़ता रहा, तो आगामी महीनों में शहर की पूरी जरूरत को पूरा किया जा सकेगा.