Mumbai: IT कमिश्नर को लगा 76 हजार का चूना, साइबर फ्रॉड के मामले में केस दर्ज
एक IT कमिश्नर ने हाल ही में साइबर धोखाधड़ी में ₹76,000 से अधिक की राशि गवां दी. पुलिस ने कहा कि धोखेबाज ने IT कमिश्नर को अपने जाल में फंसाने के लिए उससे अपना पैन अपडेट करने और OTP बताने के लिए कहा.
एक IT कमिश्नर ने हाल ही में साइबर धोखाधड़ी में ₹76,000 से अधिक की राशि गवां दी. पुलिस ने कहा कि धोखेबाज ने IT कमिश्नर को अपने जाल में फंसाने के लिए उससे अपना पैन अपडेट करने और OTP बताने के लिए कहा. धोखेबाज ने IT कमिश्नर से कहा कि अगर उसने उसने अपना पैन अपडेट नहीं किया और अपना ओटीपी नहीं बताया तो उसका बैंक अकाउंट ब्लाक हो जाएगा. Mumbai: कोरोना का खतरा, BMC ने शादी के रजिस्ट्रेशन पर लगाई रोक.
फ्री प्रेस जनरल ने अपनी रिपोर्ट में बताया, पेडर रोड पर इनकम टैक्स कॉलोनी की रहने वाली 52 वर्षीय शिकायतकर्ता को पिछले महीने एक अज्ञात नंबर से एक टेक्स्ट संदेश मिला. मैसेज में लिखा था कि अगर बैंक के साथ पैन कार्ड डिटेल्स अपडेट नहीं की गई तो उसका नेट बैंकिंग अकाउंट ब्लाक हो जाएगा.
IT कमिश्नर ने मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक किया और तमाम मांगी गई डिटेल्स भर दी. कमिश्नर ने अपना ग्राहक आईडी दर्ज किया इसके बाद उसके मोबाइल पर छह अंकों का ओटीपी आया. जैसे ही उसने पासवर्ड के स्थान पर ओटीपी डाला, उसके खाते से 76,499 रूपये डेबिट हो गए.
उसने मैसेज में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. काफी देर तक कोई जवाब न मिलने पर उसे लगा कि उसके साथ ठगी की गई है.
IT कमिश्नर की शिकायत के आधार पर, गामदेवी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.