Mumbai High Tide Alert: मानसून के बीच समुद्र में आज दोपहर बाद उठेंगी 3.77 ऊंची लहरें, जानें  मुंबई में आज कैसा रहेगा बारिश का हाल
(Photo Credits AI)

Mumbai High Tide Alert:  मुंबई में जारी मानसून के बीच समुद्र में ऊंची लहरें उठने की संभावना को देखते हुए बीएमसी (BMC) और आईएमडी (IMD) लगातार नागरिकों को अपडेट करते रहते हैं. बीएमसी ने जानकारी दी है कि मुंबई और उसके उपनगरों में आज दिनभर आकाश सामान्यतः बादलों से घिरा रहेगा और मध्यम से भारी बारिश की संभावना  रहेगी.

शाम 5:03 बजे समुद्र में उठेंगी ऊंची लहरे

बीएमसी  के अनुसार आज, 2 जुलाई 2025, को समुद्र में शाम 5:03 बजे (17:03 hrs.) हाई टाईट के दौरान  3.77 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. वहीं, रात 11:31 बजे (23:31 hrs.) बजे हाई टाईट के दौरान  समुद्र में 1.70 मीटर ऊंची  लहरें उठ सकती हैं. यह भी पढ़े: Mumbai High Tide Alert: BMC का अलर्ट, मुंबई में बारिश के बीच आज दोपहर 03:48 बजे हाई टाइड की चेतावनी, समुद्र में उठेंगी 4.28 मीटर ऊंची लहरें

3 जुलाई 2025 को भी समुद्र में लहरें ऊंचाई  लहरें

बीएमसी  के अनुसार 3 जुलाई  को सुबह 5:44 बजे हाई टाइड के दौरान समुद्र में 3.14 मीटर ऊंची लहरें उठेंगी. वहीं  दोपहर 11:18 बजे लो टाइड के दौरान 2.35 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभवना हैं.

बीएमसी की अपील

बीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस दौरान समुद्र के किनारों से दूर रहें और खासतौर पर हाई टाइड के समय समुद्री इलाकों में जाने से परहेज करें. साथ ही मछुआरों से भी अनुरोध किया गया है कि वे इन घंटों के दौरान समुद्र में न जाएं, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके.