Mumbai High Tide Calender: Cyclone Nisarga के पहले मुंबई में बरसात ने दी दस्तक, यहां जानें इस हफ्ते आने वालें हाई टाइड का टाइम टेबल

चक्रवाती तूफान निसर्ग (Cyclone Nisarga) कल बुधवार को आने वाला है. इससे पहले मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई हैं. वही इस हफ्ते समुद्र में कई बार हाई टाइट आने वाला है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

मुंबई: चक्रवाती तूफान निसर्ग (Cyclone Nisarga) कल बुधवार को आने वाला है. इससे पहले मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश ने दस्तक दे दी है. ऐसे में चक्रवाती तूफान निसर्ग से प्रभावित होने वाले इलाके में रहने वाले लोग इसकी चपेट में ना आए. सरकार की तरफ से एनडीआरएफ (NDRF)  की टीम तैनात कर उस उन इलाकों को खाली करवाया जा रहा है. ताकि बुधवार को चक्रवाती तूफान निसर्ग आता है तो लोग इसकी चपेट में ना आये. वहीं मुंबई में बारिश को दस्तक देने के बाद इस पूरे हफ्ते दिन में एक से दो बार या तीन बार हाई टाइट आने की आशंका जाहिर के गई है.

समुद्र में आज रात आने वाले हाई टाइट की को लेकर tide-forecast.com की रिपोर्ट की माने तो 3 जून को सुबह में 10:14 मिनट पर 4.26 उंची लहरे उठने वालीं हैं. तो रात को 9:58 बजे 4.08, चार जून को दो बार हाईट टाइट आने की उम्मीद जाहिर की गई हैं. वहीं पांच जून को 3  बार तो 6 जून को दो बार जबकि 7 जून को तीन बार हाईट टाइट आने की बात कही गई हैं. समुद्र में आने वाले इस एक हफ्ते में हाईटाइट 4 से 5 फीट के बीच लहरें उठने की उम्मीद जाहिर की गई हैं. वहीं 2 जून की रात 9 बजकर 6 मिनट पर समुद्र में हाईटाइट आने की बात कही गई थी.

यह भी पढ़े: Nisarga Cyclone: चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ को देखते हुए मुंबई और आस पास के जिलों में अलर्ट जारी

बता दें कि जिस तरह से मौसम विभाग ने आशंका जाहिर की है कि कल 3 जून को समुद्र में कम दबाव के चलते चक्रवाती तूफान निसर्ग आ सकते हैं. जो गुजरात के साथ ही महाराष्ट्र में इसका असर देखने को मिलेगा. ऐसे में कल जिस तरह से आंशका जाहिर की गई है कि दिन में दो बार हाईटाईट आ सकता है. ऐसे में यदि चक्रवाती तूफान निसर्ग आने के साथ ही समुद्र में हाईटाईट आता है तो मुंबई के लिए काफी खतरा साबित हो सकता है.

Share Now

\