मुंबई: अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं, अगले कुछ घंटों में हो सकती है जबरदस्त बारिश, अलर्ट अब भी जारी
मुंबई में बारिश का कहर जारी है और अब भी मुंबईकरों को राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में मुंबई और आस-पास के इलाकों में जबरदस्त बारिश हो सकती है. ऐसे में अगर आप मुंबई में रहते हैं तो बेहतर होगा कि जरूरी न हो तो आप घर से बाहर न निकलें.
लगातार आसमान से बरस रही मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. एक ओर जहां भारी बारिश (Rainfall) के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई-पुणे में दीवार गिरने की तीन अलग-अलग घटनाओं में 21 लोगों की मौत हो गई है. भारी बारिश के चलते मुंबई (Mumbai Rain) के निचले हिस्सों में पानी भर जाने के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मुंबई की लाइफलाइन भी इससे प्रभावित हुई है और जलभराव के कारण कई ट्रेनों (Trains) को रद्द कर दिया गया है. हालांकि मौसम के मिजाज को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने भी सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है, लेकिन बारिश से फिलहाल मुंबई को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.
मौसम विभाग के अनुसार मुंबई सहित उत्तर महाराष्ट्र तट पर बादल छाए हुए हैं. पिछले 24 घंटों में मुंबई और आस-पास के इलाकों में 200 एमएम बारिश दर्ज की गई है और आज भी भारी बारिश की संभावना है. भारी बारिश का असर दक्षिण गुजरात और आस-पास के इलाकों में भी देखने को मिल सकता है. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: मुंबई-पुणे में बारिश का कहर, 3 जगह दीवार गिरने की घटनाओं में 21 लोगों की मौत, सीएम फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान
मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में हो रही मूसलाधार बारिश का असर आस-पास के इलाकों में भी देखने को मिल सकता है. अगले कुछ घंटों में मुंबई और आस-पास के इलाकों में जबरदस्त बारिश हो सकती है. ऐसे में अगर आप मुंबई में रहते हैं तो बेहतर होगा कि जरूरी न हो तो आप घर से बाहर न निकलें. यह भी पढ़ें: मुंबई: आफत की बारिश ने किया लोगों का हाल-बेहाल, सड़कें हुईं पानी-पानी, कई ट्रेनें रद्द, 54 फ्लाइट्स डायवर्ट
गौरतलब है कि मुंबई में हो रही बारिश की वजह से कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. हालांकि अब भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है और खतरा टला नहीं है. आज सुबह 11.52 बजे मुंबई के समुद्र में हाई टाइड आ सकता है और समुद्र में करीब 4.53 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. ऐसे में लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वो समुद्र के किनारे न जाएं और अपने घर में रहें.