Mumbai Rains Update: भारी बारिश से मुंबई का हाल बेहाल, दादर में हुआ जलभराव, देखें वीडियो
बारिश/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में इन दिनों भारी बारिश (Heavy Rain) से लोगों का हाल बेहाल है. इसी कड़ी में ANI न्यूज एजेंसी द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में मुंबई स्थित दादर (Dadar) एरिया में भारी बारिश के बाद कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार आर्थिक राजधानी में सोमवार यानि आज तेज बारिश होने की संभावना है. सुचना के अनुसार मध्य और पश्चिमी मुंबई के कई इलाकों में बारिश शुरू भी हो गई है.

बताया जा रहा है कि अंधेरी, कुर्ला, हिंदमाता, दादर और सायन में इस समय काफी तेज बारिश हो रही है. बारिश का आलम यह है कि कई क्षेत्रों में पानी घुटनों तक भर गया है. बता दें कि आर्थिक राजधानी में ये हिस्से निचले इलाकों में आते हैं जहां बारिश हर बार अपना कहर बरपाती है. मुंबई में सबसे पहले पानी भरने का सिलसिला इन्हीं निचले इलाकों से शुरू होता है.

यह भी पढ़ें- बिहार: भागलपुर में लगातार हो रही बारिश से मचा कोहराम, नवगछिया में हाई स्कूल की बिल्डिंग गिरी, देखें वीडियो

वहीं मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा (Haryana) में 27 जुलाई के बाद बारिश (Rain) होने की संभावना है. विभाग के अनुसार 27 जुलाई के बाद एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो सकता है. तीन दिन झमाझम बारिश और बीच में तीन दिन तेज धूप निकलने के बाद अब दोबारा से बारिश होने का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार अरब सागर (Arabian Sea) की तरफ से आने वाली नमी भरी हवाओं के कारण राज्य में मौसम 28 जुलाई तक परिवर्तशील है. इसके साथ ही बीच-बीच में कहीं हल्की-फुलकी बारिश हो सकती है.