Sameer Wankhede Attacked by Drug Peddlers: एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर मुंबई में ड्रग पैडलर ने किया हमला, तीन आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
बॉलीवुड में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम पर हमले की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी पांच सदस्यीय टीम पर ड्रग पैडलर्स द्वारा हमला किया गया है. इस दौरान दो अफसरों को गंभीर चोट भी लगी है. यह हमला उस वक्त किया गया जब एनसीबी की टीम छापा मारने गई थी. जिसकी अगुवाई समीर वानखेड़े कर रहे थे.
मुंबई, 23 नवंबर. बॉलीवुड में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम पर हमले की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी पांच सदस्यीय टीम पर ड्रग पैडलर्स द्वारा हमला किया गया है. इस दौरान दो अफसरों को गंभीर चोट भी लगी है. यह हमला उस वक्त किया गया जब एनसीबी की टीम छापा मारने गई थी. जिसकी अगुवाई समीर वानखेड़े कर रहे थे.
बता दें कि ड्रग पैडलर्स के साथ कई लोग मौके पर जमा हो गए और उन्होंने एनसीबी टीम पर हमला बोला दिया. मुंबई पुलिस ने पूरी स्थिति को कंट्रोल करते हुए ड्रग पैडलर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी का नाम कैरी मैनडिस है. इसके साथ ही आज कोर्ट ने इस मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है यह भी पढ़ें-Bharti Singh Drugs Case: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने NCB पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- ड्रग तस्करों को बचाने के लिए हो रही हैं कार्रवाई
ANI का ट्वीट-
वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही पुरे मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बहरहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है. इससे पहले एनसीबी ने शनिवार को कॉमेडियन भारती सिंह को गांजा लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिन्हें कोर्ट ने 14 दिनों की हिरासत में भेजा है.