महाराष्ट्र: मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस पटरी से उतरी

महाराष्ट्र में मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस के दूसरे डिब्बे की एक ट्रॉली गुरुवार सुबह पटरी से उतर गयी जिस कारण पहाड़ी क्षेत्रों में मध्य रेलवे की सेवा प्रभावित हुई है. दुर्घटना तड़के करीब 3 बजकर 50 मिनट पर कसारा और इगतपुरी के बीच हुई. सामान्य यातायात बहाल करने का प्रयास जारी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस (Gorakhpur Antyodaya Express) के दूसरे डिब्बे की एक ट्रॉली गुरुवार सुबह पटरी से उतर गयी जिस कारण पहाड़ी क्षेत्रों में मध्य रेलवे की सेवा प्रभावित हुई है. मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना तड़के करीब 3 बजकर 50 मिनट पर कसारा और इगतपुरी के बीच हुई.

ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Terminus) से चली थी और उसे उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जाना था. उन्होंने बताया, ‘‘सामान्य यातायात बहाल करने का प्रयास जारी है. सिर्फ डाऊन लाइन प्रभावित हुई है, मध्य लाइन और अप लाइन पर यातायात सामान्य है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए रेल यातायात पर बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.’’

Share Now

\