मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट (Mumbai Crime Branch Unit) 9 के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को प्रमिका की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के अनुसार उसका प्रेमिका से पैसों को लेकर विवाद, शादी न करने पर रेप केस में फंसाने की धमकी के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने कहा कि उन्हें बांद्रा (Bandra) (पश्चिम) में सेंट फ्रांसिस चर्च (St. Francis Church) के पास एक महिला के मृत पाए जाने की सूचना मिली थी, और प्रथम दृष्टया उन्हें उसके शरीर पर ताजा चोटें मिलीं, जिससे संकेत मिलता है कि हत्या से पहले उसके साथ मारपीट की गई थी. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: प्यार में ठुकराए गए प्रेमी ने की प्रेमिका की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने इलाके की छानबीन की और महिला पहचान की, जिसके बाद उन्हें पता चला कि झारखंड (jharkhand) की रहने वाली महिला और उसके प्रेमी के बीच रविवार की रात बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था, जिसके प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी. आरोपी जब गांव भागने की प्लानिंग कर रहा था, उसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर हत्या के लिए भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: बेवफाई के शक में प्रेमी ने प्रेमिका पर किया धारदार हथियार से वार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
देखें ट्वीट:
Maharashtra | Mumbai Crime Branch has arrested a 21-year-old man from Bandra for killing his girlfriend after she threatened him with a false rape charge and demanded Rs 1.5 lakh. Both were residents of Jharkhand.
— ANI (@ANI) June 1, 2021
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने उसे धमकी दी थी कि अगर वो उसे ₹ 1.5 लाख वापस नहीं करेगा और उससे शादी करने से इनकार करता है तो वो पुलिस से संपर्क करेगी और बलात्कार केस में फंसा देगी. पुलिस इस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की उम्र 21 साल है और दोनों झारखंड के मूल निवासी हैं.