दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे लंबू शकील की मुंबई के अस्पताल में मौत

दाऊद लंबू शकील को उसके कद और वजनी शरीर के कारण उसे लंबू शकील के नाम से पुकारा करता था. लंबू शकील की मौत मुंबई के जसलोक अस्पताल में हो गई. लंबू शकील लंबे समय से हार्ट की बीमारी से जूझ रहा था

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Photo Credits PTI)

मुंबई धमाकों का आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे लंबू शकील की सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई. लंबू शकील दाऊद का बेहद करीबी माना जाता था. लंबू शकील डी कंपनी के फाइनेंस का पूरा काम देखता था. दाऊद लंबू शकील को उसके कद और वजनी शरीर के कारण उसे लंबू शकील के नाम से पुकारा करता था. लंबू शकील की मौत मुंबई के जसलोक अस्पताल में हो गई. लंबू शकील लंबे समय से हार्ट की बीमारी से जूझ रहा था. जिसे इलाज के किए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बता दें कि 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी शकील अहमद मोहम्मद उर्फ लंबू को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया था. ( 1 मई ) को एटीएस की टीम ने अहमद मोहम्मद लंबू को धारिया से गिरफ्तार किया था. लंबू को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बेहद करीबी माना जाता है.

यह भी पढ़ें:- मुंबई की क्वीन थी जेनाबाई, उसके इशारे पर नाचते थे दाऊद और हाजी मस्तान

गौरतलब है कि 12 मार्च, 1993 को दोपहर के बाद मुंबई के कई इलाकों में एक के एक बाद एक कुल 13 सीरियल बम धमाके हुए थे. इन धमाकों में 257 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल थे.

Share Now

\