मुंबई: CSMT स्टेशन के पास फुट ओवरब्रिज गिरा, 6 लोगों की मौत, 36 घायल, CM देवेंद्र फडणवीस ने दिए जांच के आदेश
इस हादसे में 34 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम को साढ़े सात बजे एक बड़ा हादसा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसएमटी स्टेशन के पास एक फुट ओवरब्रिज (Foot Over Bridge) का बड़ा हिस्सा गिरा है. यह फुट ओवरब्रिज सीएसएमटी के प्लेटफॉर्म नंबर एक के ऊत्तरी छोर को टाइम्स ऑफ इंडिया इमारत के पास बीटी लेन से जोड़ता था. मुंबई पुलिस के अनुसार, इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई है जबकि 36 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बीच, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुआवजे के ऐलान के साथ हादसे के जांच के आदेश दिए हैं. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है.
वहीं, पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मुंबई में फुट ओवरब्रिज ढहने से लोगों की मौत से शोकाकुल हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं.' रेल मंत्री पीयूष गोयल की तरफ से भी हादसे को लेकर एक ट्वीट आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि हादसे में पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. यह भी पढ़ें- मुंबई CSMT पुल हादसा: कांग्रेस ने रेल मंत्री पीयूष गोयल की बर्खास्तगी की मांग की
हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने कहा कि ब्रिज बीएमसी का था. हालांकि हम पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. रेलवे के डॉक्टर बीएमसी के साथ मिलकर राहत बचाव कार्य में लगे हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आज सुबह पुल पर मरम्मत कार्य चल रहा था इसके बावजूद इसका इस्तेमाल किया गया. गौरतलब है कि पिछले साल मुंबई में भारी बारिश की वजह से अंधेरी स्टेशन के करीब एक फुट ओवरब्रिज का हिस्सा गिर जाने से वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई थी. इस हादसे में 5 लोगों के जख्मी होने की खबर आई थी.