मुंबई: बांद्रा स्थित MTNL बिल्डिंग में भीषण आग, टेरेस पर फंसे करीब 100 लोग, बचाव कार्य जारी
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से बड़ी खबर आ रही है. मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) बिल्डिंग में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई. इमारत की छत पर कई लोगों के फंसे होने की सूचना है.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से बड़ी खबर आ रही है. मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा (Bandra) स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) बिल्डिंग में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई हैं. फिलहाल मौजूद है और बचाव कार्य चल रहा है. इमारत की छत पर करीब 100 लोग फंसे हुए है. जिन्हें सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक एमटीएनएल की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना पर मौके पर 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई. पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मी बचाव अभियान में जुटे हुए है. बचावकर्मी सीढ़ियों की मदद से ऊपर जाकर पानी से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों को नीचे लाया जा रहा है. फिलहाल किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है.
अब तक जो तस्वीरें सामने आई है उसमें कई लोग बिल्डिंग की छत पर खड़े मदद का इंतजार कर रहे है. बिल्डिंग से गाढ़ा धूंआ तेजी से निकलता हुआ साफ़ देखा जा सकता है. फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
यह भी पढ़े- मुंबई के चर्चिल चैंबर की तीसरी मंजिल पर लगी भीषण आग, कई लोग फंसे
गौरतलब हो कि कल मुंबई के हाई प्रोफाइल इलाके की एक इमारत में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. कोलाबा स्थित मशहूर ताज महल होटल के पास एक इमारत में रविवार दोपहर को अचानक आग लग गई. इस घटना में एक शख्स की जान चली गई है और एक घायल हो गया.