मुंबई: मालाबार हिल्स स्थित इमारत में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची
आग की प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के मालाबार हिल्स ( Malabar Hill) के हैंगिंग गार्डन्स (Hanging Gardens ) पास एक बिल्डिंग में भीषण आग (Fire Breaks) लगने की खबर आ रही है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां पहुंच गई हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि आग सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी है. फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से बिल्डिंग के अंदर मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. वहीं अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले जनवरी महीने में मुंबई के कमाठीपुरा क्षेत्र में एक व्यावसायिक इमारत में बड़े पैमाने पर आग लग गई थी. जिसकी चपेट में आकर आठ लोग घायल हो गए थे. मध्य मुंबई के नागपाड़ा के कमाठीपुरा इलाके के बगदादी परिसर में स्थित चाइना बिल्डिंग में सुबह सवा नौ बजे आग लगी थी.

वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे शहर में एक निजी केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए थे.