मुंबई: के मशहूर क्रॉफर्ड मार्केट (Crawford Market) में सोमवार को आग लग गई है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने का अभियान जारी है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि आग बुझाने के लिए आठ फायर टेंडर्स को घटनास्थल पर भेजा गया है. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. दुर्घटना और आग के कारण के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
इससे पहले सोमवार सुबह दिल्ली (Delhi) में संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग (Parliament Annexe Building) में आग लग गई है. दमकल विभाग के मुताबिक, एनेक्सी बिल्डिंग की छठी मंजिल पर आग लगी है. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. इस आग पर काबू पा लिया गया है.
ANI का ट्वीट
Mumbai: Fire breaks out at Crawford Market. 8 fire tenders present at the spot. Fire-fighting operation underway. More details awaited
— ANI (@ANI) August 17, 2020
वहीं पिछले हफ्ते, कोलकाता में पोलक स्ट्रीट में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. घटनास्थल पर कम से कम 15 फायर टेंडर भेजे गए. किसी के हताहत या घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली.