मुंबई: घाटकोपर स्थित फैक्ट्री में लगी भीषण आग

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के घाटकोपर एरिया में आज एक फैक्ट्री में भीषण आग लग जाने से इलाके में अफरातफरी का माहौल मच गया. सुचना के पश्चात् मौके पर पहुंची दमकल की गाडियों ने कठिन परिश्रम के बाद आग पर काबू पा लिया है.

आग की प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर (Ghatkopar) एरिया में आज एक फैक्ट्री (Factory) में भीषण आग लग जाने से इलाके में अफरातफरी का माहौल मच गया. सुचना के पश्चात् मौके पर पहुंची दमकल की गाडियों ने कठिन परिश्रम के बाद आग पर काबू पा लिया है. लोगों के लिए सुखद भरा संदेश ये रहा कि इस भीषण आग में किसी के हताहत होने की खबर अबतक सामने नहीं आई है.

बता दें कि इससे पहले 17 दिसंबर को घाटकोपर इलाके में ही एक 12 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई थी. इससे मौके पर पुरे इलाके में काफी अफरातफरी मची थी. सुचना के पश्चात् पहुंचे दमकलकर्मियों ने बिल्डिंग से 15 महिलाओं सहित 20 लोगों को कठिन परिश्रम के बाद सुरक्षित बाहर निकाला था.

यह भी पढ़ें- मुंबई: विले पार्ले वेस्ट के बिल्डिंग में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू, कोई हताहत नहीं

वहीं इन घटनाओं के अलावा कुछ दिन पहले शहर के विले पार्ले (Vile Parle) क्षेत्र में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी. इस दौरान आग को बुझाने के लिए मौके पर 7-8 गाड़ियों को भेजा गया था. बता दें कि इस आग त्रासदी में लाभ श्रीवली नामक 13 मंजिला इमारत के 7वीं और 8वीं मंजिल में आग लगी थी. जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचते हुए चार लोगों की जान बचाई थी.

Share Now

\