मुंबई: बांद्रा कोर्ट में सुनवाई के दौरान बजा फेमस बॉलीवुड 'लॉ' सॉन्ग 'ये अंधा कानून है', कोर्टरूम में मची भगदड़

बांद्रा कोर्ट में सुनवाई के दौरान लोग तब हैरान रह गए जब वहां अचानक से बॉलीवुड फिल्म का फेमस गाना 'ये अंधा कानून है' बजने लगा. ये घटना शनिवार 18 जनवरी की है. यह गाना कोर्टरूम में पीछे एक बैंच के पीछे रखे हुए नीले बैग के अन्दर से बज रहा था. कोर्ट में जोरदार आवाज में ये बॉलीवुड गाना बजने के बाद मजिस्ट्रेट सहित पूरा कोर्ट रूम हैरान रह गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay Image)

मुंबई: बांद्रा कोर्ट (Bandra Court) में सुनवाई के दौरान लोग तब हैरान रह गए जब वहां अचानक से बॉलीवुड फिल्म का फेमस गाना 'ये अंधा कानून है' बजने लगा. ये घटना शनिवार 18 जनवरी की है. यह गाना कोर्टरूम में पीछे एक बैंच के पीछे रखे हुए नीले बैग के अन्दर से बज रहा था. कोर्ट में जोरदार आवाज में ये बॉलीवुड गाना बजने के बाद मजिस्ट्रेट सहित पूरा कोर्ट रूम हैरान रह गया. एक पुलिस कांस्टेबल ने बैग को चेक किया और उसे बाहर ले गए. बैग चेक करने के बाद उसमें से एक चिट मिली जिस पर बम लिखा हुआ था. कोर्ट ने तुरंत संज्ञान लिया और इस मामले से निपटने के लिए बम निरोधी दस्ते के साथ पुलिस को बुलाया, ये जानकारी “बांद्रा अदालत के एक वरिष्ठ वकील ने दी.

निर्मल नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई (Nirmal Nagar Police Station), संगाराम पाछे (Sangaram Pache, senior PI) ने कहा, "फोन आने के बाद हमने बेसिक एसओपी का पालन किया और बैग को चेक किया. इसमें कुछ भी नहीं मिला. हम इस मामले की जांच में जुटे हैं और इसके बारे में पूछताछ कर रहे हैं."

पुलिस ने कहा कि उन्हें बैग में एक ब्लूटूथ सेलफोन स्पीकर मिला, जिसमें से गाना बज रहा था. जब गाना बज रहा था तब कोर्टरूम में जमानत की अर्जी पर सुनवाई चल रही थी. पुलिस को शक है कि ये बैग कोई कोर्टरूम में छोड़कर चला गया.

Share Now

\