मुंबई. क्या आपने ऐसा कभी सुना है कि एक टॉयलेट को बनाने में 90 लाख रूपये खर्च किए गए हों. सुनकर तो थोड़ी हैरानी होगी. आपके मन में यह सवाल भी उठा होगा कि ऐसा तो विदेशो में हो सकता है. लेकिन आपकी यह सोच गलत है. 90 लाख रूपये का मंहगा टॉयलेट देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बनाया गया है. इस सबसे महंगा पब्लिक टॉयलेट मरीन ड्राइव पर बनाया गया है. बेहद खूबसूरत डिजाइन किया गया है.
बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने मंगलवार को जनता के इस्तेमाल के लिए खोला है. इस टॉयलेट के बनने से सुबह-शाम जॉगिंग करने वाले लोगों और साइकिल सवारों के साथ घुमने आने वाले आम लोगों को मदद मिलेगी. इस शानदार टॉयलेट का निर्माण जेएसडब्ल्यू स्टील, समाटेक कंपनी की सामाजिक विकास शाखा समाटेक फाउंडेशन और नरीमन प्वाइंट चर्चगेट सिटिजन्स एसोसिएशन ने मिलकर किया है.
I had the honour of inaugurating this world class sustainable toilet at Marine Drive, for all citizens to use. Thank you @Tarinijhanda & SamaTech for your collab with the BMC on this. Look forward to many more such toilets across Mumbai. (1/2) pic.twitter.com/ujT1rKAvKD
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) October 1, 2018
बता दें कि इस टॉयलेट की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिससे टॉयलेट की बिजली की जरूरत पूरी हो जाएगी. वहीं इसके रखरखाव में हर महीने एक लाख रूपये तक खर्च होने की खबर है. इस टॉयलेट का उद्घाटन शिवसेना की युवा शाखा के नेता आदित्य ठाकरे ने किया.