मुंबई हादसा: ESIC अस्पताल में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 8, 140 लोग घायल

खबरों के मुताबिक, मृतकों में तीन लोगों को इलाज के लिए सेवन हिल्स अस्पताल भर्ती कराया था लेकिन वहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दो लोगों की मौत कूपर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. आग की चपेट में आने से एक दो महीने के बच्चे की भी मौत हो गई

ईएसआईसी अस्पताल में लगी आग ( फोटो क्रेडिट: ANI )

अंधेरी (Andheri) (ईस्ट) स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ((Employees' State Insurance) ) अस्पताल में सोमवार को भीषण आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई. 140 लोग झुलस गए हैं जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें अधिकतर मरीज और कर्मचारी थे. बीएमसी आपदा नियंत्रण ने यह जानकारी दी. आग शाम करीब सवा चार बजे लगी. आग लगने का कारण शॉट सर्किट हो सकता है. यह आग एमआईडीसी इलाके स्थित पांच मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी. यह इलाका उत्तरी-पश्चिमी उपनगर का औद्योगिक केंद्र है.

खबरों के मुताबिक, मृतकों में तीन लोगों को इलाज के लिए सेवन हिल्स अस्पताल भर्ती कराया था लेकिन वहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दो लोगों की मौत कूपर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. आग की चपेट में आने से एक दो महीने के बच्चे की भी मौत हो गई. आग पर काबू पाने के लिए कम से कम दमकल की 10 गाड़ियां, 15 वाटर टैंकर और अन्य विशेष उपकरण मौके पर पहुंचे और तीसरी व चौथी मंजिल पर फंसे लोगों को सीढ़ियों के सहारे बाहर निकाला गया था.

वहीं इस हादसे में घायल हुए लोगों को दो लाख रूपये और मृतक के परिवारवालों को दस लाख रूपये देने का वादा किया है. वहीं मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख की राशि दी जाएगी.

ईएसआईसी अस्पताल में भारी आगजनी में मारे गये लोगों के परिवार वालों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपया देने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें:- मुंबई: बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दो की मौत

बता दें कि पिछले साल मुंबई के पिछले साल लगभग इसी समय बांद्रा ईस्ट के गरीब नगर में बने झुग्गियों में आग लग गई थी. अचानक आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई थी. जिससे सैकड़ों लोगों खुले आसमान के नीचे आ गए. जिसके बाद सूबे की सरकार की जमकर आलोचना भी विपक्ष किया था.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\